BSNL 997 Recharge Plan
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्रमोशनल ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने घोषणा की है कि चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर अब 2% की इंस्टेंट छूट मिलेगी. यह ऑफर 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है और 15 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा. इस टाइम पीरियड में यूजर्स को केवल बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज करने पर ही यह फायदा मिलेगा.
बीएसएनएल ने कहा है कि Selfcare App के माध्यम से ग्राहक बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर सकेंगे. हालांकि, छूट केवल तीन प्लान्स पर लागू होगी. इनमें 199 रुपए, 485 रुपए और 1999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं.
अगर सबसे महंगे प्लान की बात करें तो 1999 रुपए वाले प्लान पर 2% की छूट का मतलब है करीब 38 रुपए की बचत. यह रकम ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन अगर कोई अभी रिचार्ज करने की सोच रहा है, तो यह एक अतिरिक्त फायदा साबित हो सकता है. वहीं 199 रुपए वाले प्लान पर करीब 3.8 रुपए और 485 रुपए वाले प्लान पर करीब 9.6 रुपए की बचत होगी. यानी इन दोनों प्लान्स पर छूट बेहद मामूली है.
ग्राहकों के नजरिए से देखें तो यह कोई बड़ा ऑफर नहीं है, लेकिन “कुछ न मिलने से थोड़ा मिलना बेहतर” वाली सोच पर यह डील आकर्षक लग सकती है. बीएसएनएल इस तरह के छोटे-छोटे ऑफर्स के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और पुराने यूजर्स को बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रहा है.
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में देशभर में 4G सेवाओं का विस्तार शुरू किया है, जिससे नेटवर्क अनुभव में सुधार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कवरेज क्षेत्र को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है. कुछ समय पहले बीएसएनएल ने सिम कार्ड मात्र 1 रुपए में उपलब्ध कराने का ऑफर भी चलाया था, जिसके तहत बड़ी संख्या में लोगों ने पहली बार बीएसएनएल की सेवाएं आजमाईं. अब ताजा डिस्काउंट ऑफर के जरिए कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने और यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है.