BSNL ने लॉन्च की खास सर्विस, कमजोर नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, लाखों लोगों को होगा फायदा, Jio-Airtel के उड़े होश!

BSNL ने लॉन्च की खास सर्विस, कमजोर नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, लाखों लोगों को होगा फायदा, Jio-Airtel के उड़े होश!

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है. अब कंपनी ने Voice over Wi-Fi (VoWiFi) सर्विस शुरू की है, जिससे यूजर्स बिना सेलुलर नेटवर्क के भी Wi-Fi की मदद से वॉइस कॉल कर और रिसीव कर सकेंगे. निजी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio और Airtel पहले से ही यह सुविधा दे रही थीं, लेकिन अब BSNL ने भी इस सर्विस को रोल आउट कर दिया है. इसी के साथ BSNL ने मुंबई में अपनी 4G सेवाएं भी लॉन्च की हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL VoWiFi की लॉन्चिंग

2 अक्टूबर को BSNL के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर DoT सचिव नीरज मित्तल ने वेस्ट और साउथ ज़ोन सर्कल्स में VoWiFi सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च किया. इस दौरान BSNL ने eSIM सर्विस को भी पूरे देश में उपलब्ध कराया और मुंबई में 4G नेटवर्क की शुरुआत की.

क्या है BSNL VoWiFi?

VoWiFi सर्विस के जरिए यूजर्स उन इलाकों में भी कॉल कर सकेंगे, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर है. इसके लिए फोन ऑटोमैटिकली Wi-Fi नेटवर्क पर स्विच हो जाएगा और कॉल BSNL नेटवर्क के जरिए कनेक्ट होगी. इस सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

अन्य टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला

Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea जैसी कंपनियां पहले से ही Wi-Fi कॉलिंग सर्विस दे रही हैं. BSNL के लिए यह कदम काफी अहम है क्योंकि कंपनी अब धीरे-धीरे डिजिटल सर्विस पोर्टफोलियो बढ़ा रही है और प्राइवेट ऑपरेटर्स से प्रतिस्पर्धा कर रही है.

BSNL की नई पहलें

हाल ही में BSNL ने तमिलनाडु सर्कल में eSIM सर्विस शुरू की थी. इसके लिए कंपनी ने Tata Communications के साथ साझेदारी की है, जहां eSIM Tata Communications की Move Platform से दी जा रही है. अगस्त में BSNL ने दिल्ली में भी अपना 4G नेटवर्क लॉन्च किया था.

इस महीने की शुरुआत में BSNL ने डाक विभाग (DoP) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत देशभर के 1.65 लाख पोस्ट ऑफिस से BSNL सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से BSNL का पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क भी लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo