BSNL ने एक रुपये में की कॉरपोरेट ई-मेल सर्विस की शुरुआत

HIGHLIGHTS

साल में एक बार देना होगा 365 रुपये

BSNL ने एक रुपये में की कॉरपोरेट ई-मेल सर्विस की शुरुआत

सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने गुरुवार को मात्र एक रुपये में कॉर्पोरेट ई-मेल सेवा की शुरुआत की. BSNL ने जयपुर के फर्म डाटा इंफोसिस के साथ पार्टनरशिप में इस सर्विस की शुरुआता की है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बयान में कहा है कि उसने अपने कस्टमर्स के डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस ई-मेल सेवा की शुरुआत की है.  आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL कस्टमर्स सालाना 365 रुपये में इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे, जो कंपनी के वेबसाइट से लिंक है. यूजर्स को 365 रुपये में प्रति ईमेल-आईडी 1GB स्टोरेज के साथ और 999 रुपये में प्रति ई-मेल आईडी 10 गीगाबाइट स्टोरेज के साथ मिलेगा.इंफोसिस के CEO अजय दाता ने कहा कि पेमेंट एक साल में एक बार करना होगा. इस सर्विस की कीमत 365 रुपये में 1GB स्टोरेज के साथ प्रति दिन एक रुपये होगी. 10GB से ज्यादा इस्तेमाल के लिए कस्टमर एक्स्ट्रा 5GB स्टोरेज का प्लान 500 रुपये वार्षिक भुगतान कर खरीद सकते हैं.

सभी एंटरप्राइज़ ई-मेल अकाउंट सुरक्षा उपकरण और प्रमाणीकरण के साथ आएगा. ताकि हैकर्स इन ईमेल अकाउंट्स को हैक ना कर सकें. कंपनी प्राइवेसी को इस मेल सर्विस का अहम हिस्सा बता रही है. यानि इस सर्विस का इस्तेमाल करनेवाले कस्टमर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा का खास ध्यान रखने की बात की जा रही है.

BSNL के डायरेक्टर एनके मेहता ने कहा कि ये ई-मेल सर्विस बहुत सिक्योर है. ई-मेल सॉल्यूशन किसी भी ई-मेल अकाउंट पर निगरानी या जांच करने की इजाजत किसी को नहीं देता यहां तक कि आ-मेल एडमिनस्ट्रेटर को भी. उन्होंने कहा कि सर्विस की स्पीड काफी अच्छी होगी साथ ही उन्होंने कहा कि ई-मेल सर्विस का फोन पर इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल ऐप भी होगा.

आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo