सस्ते प्लान की वैलिडिटी हो गई कम..इस टेलीकॉम कंपनी ने कर दिया बड़ा बदलाव, रिचार्ज करने से पहले जान लें
टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर अपने प्लान में बदलाव करती रहती हैं. अब एक बार फिर प्लान में बदलाव किया गया है. इन बदलाव से लोगों को राहत मिलने की जगह परेशानी ही बढ़ती है. अगर आप वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर हैं और राजस्थान में रहते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है.
Surveyकंपनी ने चुपचाप अपने एक पॉपुलर मीडियम-टर्म वैलिडिटी प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है. यह प्लान है 429 रुपये वाला, जो अब तक उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हुआ करता था, जिन्हें कम डेटा और लंबी वैलिडिटी चाहिए होती थी. Vi ने इस प्लान में डेटा तो थोड़ा बढ़ा दिया है, लेकिन बदले में वैलिडिटी पर बड़ी कैंची चला दी है.
क्या था पुराना 429 रुपये का प्लान?
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 84 दिनों की लंबी सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था, जो लगभग तीन महीने के बराबर है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 600 SMS मिलते थे. डेटा के नाम पर इसमें सिर्फ 3GB डेटा मिलता था, जो उन यूजर्स के लिए काफी था जिन्हें इंटरनेट की जरूरत न के बराबर होती है. अगर इसका रोज का खर्च निकालें, तो यह सिर्फ 5.11 रुपये पड़ता था.
अब 429 रुपये में क्या मिलेगा?
Vi ने अब राजस्थान सर्किल में इसी 429 रुपये के प्लान को पूरी तरह से बदल दिया है.
- वैलिडिटी: 84 दिनों से घटाकर सिर्फ 65 दिन कर दी गई है (यानी सीधे 19 दिन कम!)
- डेटा: 3GB से बढ़ाकर 5GB कर दिया गया है (यानी 2GB डेटा ज्यादा).
- कॉलिंग और SMS: इसमें कोई बदलाव नहीं है, आपको अभी भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 600 SMS मिलेंगे.
फायदे का सौदा या ‘साइलेंट’ टैरिफ हाइक?
पहली नजर में, 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिलना अच्छा लग सकता है, लेकिन इस प्लान के टारगेट कस्टमर वे नहीं थे जिन्हें डेटा चाहिए. यह प्लान उन लोगों के लिए था जो अपनी सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते थे या जिन्हें सिर्फ कॉलिंग से मतलब था. उनके लिए 19 दिनों की वैलिडिटी कम होना एक बड़ा झटका है.
अगर अब हम इसका रोज का खर्च निकालें, तो यह 6.60 रुपये हो गया है. यानी, 2GB डेटा बढ़ाने की आड़ में, Vi ने इस प्लान को साइलेंट तरीके से महंगा कर दिया है. यह देखना होगा कि यह नया बदलाव राजस्थान के बाद दूसरे सर्कल्स में भी लागू होता है या नहीं. यह कदम ऐसे समय में आया है जब टेल्को 4G नेटवर्क में इन्वेस्ट कर रहा है और यूजर्स को 5G के लिए 299 रुपये से ऊपर के प्लान्स पर जाने के लिए मजबूर कर रहा है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता सालभर वाला प्लान लॉन्च, डेटा और अनलमिटेड कॉलिंग का मिलेगा मजा, फ्री में देख पाएंगे TV, कंपनी का धांसू ऑफर
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile