ऐसी अफवाहें काफी समय से थीं कि एप्पल अपने नए आईफ़ोन से होम बटन को बेदखल कर सकता है लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि एप्पल का आने वाला आईपेड इन बदलावों के साथ नज़र आयेगा.
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
रिपोर्ट्स की माने तो नए आईपेड में फ्रंट में 10.9-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी. साथ ही अगर 9to5 Mac में छपी एक रिपोर्ट की माने तो यह फैसला स्क्रीन को नए साइज़ को बढ़ाने और नए डिजाईन को पेश करने के लिए लिया गया था.
यह रिपोर्ट Makotakara की पड़ताल पर आधारित है जिसमें बताया गया है कि नए आईपेड में 9.7-इंच की बॉडी में ही 10.9-इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इस बदलाव के बाद होम बटन का काम स्क्रीन में दिए गये बटन से ही किया जाएगा.
इसके अलावा KGI के Ming-Chi Kuo की माने तो एप्पल आईपेड के तीन नए वैरिएंट्स लॉन्च कर सकता है. वहीँ Makotakara की रिपोर्ट की मानें तो इसकी चौड़ाई 7.5mm तक हो सकती है. बता दें कि Makotakara का रिकॉर्ड रहा है एप्पल के बारे में सही से सही जानकारी उपलब्ध कराने का.
हाल ही में कंपनी ने मैकबुक 2016 से मैंगसेफ कनेक्टर हटा लिया था. और आईफ़ोन 7 से भी 3.5mm का हेडफ़ोन जैक हटाया जा चुका है. अब आईफ़ोन का अगला फीचर एक ऐसा होम बटन हो सकता है जो अभी तक किसी एप्पल के प्रोडक्ट में देखने को नहीं मिला है.
इसका मतलब है कि वह कोई फिजिकल होम बटन नहीं होगा. फ़ोर्स टच फीडबैक के लिए टेप्टिक इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. अब देखना यह होगा कि आने वाला नया आईपेड क्या कुछ नया लेकर आता है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस