OTT के बाद अब गेमिंग इंडस्ट्री में तूफान मचाएगा नेटफ्लिक्स, शुरू किया गेमिंग डिवीजन पर काम

OTT के बाद अब गेमिंग इंडस्ट्री में तूफान मचाएगा नेटफ्लिक्स, शुरू किया गेमिंग डिवीजन पर काम
HIGHLIGHTS

Netflix ने OTT के बाद गेमिंग इंडस्ट्री में आने का फैसला किया

नेटफ्लिक्स ने कंटेंट के मामले में बदलाव का ऐलान किया

कोविड-19 में गेमिंग का क्रेज़ देख कर नेटफ्लिक्स ने लिया निर्णय

OTT प्लेटफॉर्म ऐप Netflix जल्द गेमिंग इंडस्ट्री में उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक्ज़ेक्यूटिव की हायरिंग की जा रही है जो ग्लोबल लेवल पर नेटफ्लिक्स उसके गेमिंग डिवीजन की ज़िम्मेदारी संभालेगा। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने कंटेंट के मामले में कुछ बदलाव का ऐलान किया है। ऐसे में कंपनी नई-नई कैटेगरी को लॉन्च कर सकती है जिसमें एक विडियो गेमिंग कैटेगरी होगी। Netflix को पुराने OTT कंटेंट में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

गेमिंग में भी टक्कर देगा Netflix

कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन में गेमिंग इंडस्ट्री को हो रहे फायदे को देख Netflix ने भी गेमिंग इंडस्ट्री में उतरने का फैसला किया है। नेटफ्लिक्स ने जॉब के लिए अनुभवी गेमिंग इंडस्ट्री के अधिकारी से संपर्क किया है। साथ ही कंपनी ने पिछले कुछ दिनों पहले इंटरएक्टिव प्रोग्रामिंग के साथ गेमिंग बेस्ड शोज जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स और La casa de paple (Money Heist) बनाए हैं, जो Netflix के गेमिंग की दुनिया में कदम रखने की तरफ इशारा करते हैं।

Netflix ऑफर कर रहा है ऑनलाइन सब्स्क्रिप्शन

बीते शुक्रवार को मिली सूचना के मुताबिक, नेटफ्लिक्स एक नए विकल्प के तौर पर Apple Arcade का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है। नेटफ्लिक्स की गेमिंग रणनीति अभी शुरुआती दौर में है इसलिए इससे जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, एक रिपोर्ट की मानें तो गेमिंग कंटेन्ट में विज्ञापन का उपयोग नहीं किया जाएगा।

Netflix अपने विडियो स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ N-Plus सब्सक्रिप्शन ऑफर कर सकता है जो यूजर्स को पॉडकास्ट, कस्टम TV शो प्लेलिस्ट आदि की जानकारी देगा। N-प्लस सब्सक्राइबर्स प्री-प्लान शोज के प्रॉडक्शन में भी मदद करेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo