Yu लॉन्च करेगा नया Yureka ब्रांड स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

यह डिवाइस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

Yu लॉन्च करेगा नया Yureka ब्रांड स्मार्टफोन

Micromax की सहायक कंपनी YU अपने Yureka स्मार्टफोन का न्यू वर्जन लॉन्च करेगी. यह डिवाइस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. यह स्मार्टफोन अपने ओल्ड वेरिएंट का अपग्रेड वर्जन होगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्लेटफॉर्म के साथ 2GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस के बैक में 13MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. डिवाइस के फ्रंट पैनल पर 5MP कैमरा है. 

इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इस डिवाइस में 2500mAh बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में CyanogenOS मौदूज है. आपको बता दें कि कंपनी अपने यूरेका ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बना चुकी है. 

इनमें  Yureka Plus,Yureka S और Yureka Note शामिल हैं. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo