HIGHLIGHTS
Vivo T2x पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
आज से शुरू हो रही है Vivo T2x की सेल
Vivo T2x में मिल रही है 5000mAh की बैटरी
Vivo ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में Vivo T2 सीरीज को लॉन्च किया था। Vivo T2 series में दो फोंस T2x 5G और Vivo T2 5G आए हैं। Vivo T2 5G को पहले सेल में लाया जा चुका है जबकि T2x की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। डिवाइस को दोपहर 12 बजे Flipkart पर पेश किया जाएगा।
SurveyVivo T2x एक 5G फोन है जो 5000mAh बैटरी के साथ आया है और इसे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर का साथ दिया गया है।
Vivo T2x के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है।

Vivo T2x को ICICI और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी विवो स्टोर से डिवाइस को खरीदने पर इसके साथ विवो कलर इयरफोंस भी फ्री दे रही है।
Vivo T2x में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसे वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है और इसे Mali G57 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टॉरिज मिल रहा है।