भारत में दुनिया का सबसे छोटा फोन हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

नैनोफोन में मैजिक वॉयस फीचर है खास

भारत में दुनिया का सबसे छोटा फोन हुआ लॉन्च

एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने दुनिया का सबसे छोटा फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Elari NanoPhone C दिया गया है और इसे बनाने वाले वेबसाइट का नाम है येहरा डॉट कॉम. भारत में भी इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इस फोन की कीमत 3490 रुपये है. ये 3 रंगों में उपलब्ध होगा गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर. Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सबसे छोटे फोन की बात सुनकर ज्यादातर लोगों को ये जानने की उत्सुकता होगी कि ये फोन दिखने में कैसा होगा, इसके फीचर्स कैसे होंगे, इसमें सोशल साइट्स चला सकेंगे या नहीं जैसे कई सवाल के जवाब चाहते होंगे. तो इस फोन के लुक, फीचर्स और डिजाइन के बारे में जाने और तय करें कि आपको इस फोन का मालिक बनना है या नहीं.

दुनिया का सबसे छोटा फोन यानि निश्चित ही इसका वजन कम होगा. हां ये नैनोफोन मात्र 30 ग्राम का है. ये 7.6 mm पतला है. इस फोन में 8x 128×96 पिक्सल टीएफटी डिस्प्ले है. 32MB रैम और 32MB ही स्टोरेज मौजूद है. लेकिन इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.  इसमें MT6261D मीडियाटेक प्रोसेसर है. इसके अलावा फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट भी मौजूद है.

इस फोन की बैटरी 280 mAh की है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद फोन स्टैंडबाय मोड पर 4 दिन तक काम कर सकता है. इसमें एफएम रेडियो, MP3 प्लेयर, वॉयस रिकॉर्डिंग, 3.5mm हेडफोन जैक और अलार्म जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इस फोन को आप ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस फोन में एक मैजिक वॉयस नाम का फीचर मौजूद है, जो काफी दिलचस्प है. इस फीचर की मदद से आप आवाज बदलकर बात कर सकते हैं.

सोर्स 

Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo