Galaxy S26 Ultra में Sony का नया 200MP सेंसर! मोबाइल फोटोग्राफी की नई परिभाषा लेकर आ सकता है Samsung

HIGHLIGHTS

Galaxy S26 Ultra में Sony का 200MP कैमरा सेंसर इस्तेमाल होने की उम्मीद है।

बड़ा सेंसर बेहतर लाइट कैप्चर, डिटेल और लो-लाइट परफॉर्मेंस देगा।

डिज़ाइन में बदलाव संभव, कैमरा बंप और ज्यादा उभरा हो सकता है।

Galaxy S26 Ultra में Sony का नया 200MP सेंसर! मोबाइल फोटोग्राफी की नई परिभाषा लेकर आ सकता है Samsung

सैमसंग के फैंस के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra के लिए ट्रैडिशनल ISOCELL सेंसर को छोड़कर Sony के 200MP कैमरा सेंसर को अपनाने की तैयारी कर रही है। यह खबर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पॉपुलर टिप्स्टर ‘Fixed Focus Digital’ द्वारा शेयर की गई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैसा होगा नया कैमरा सेंसर?

रिपोर्ट के अनुसार, यह Sony का 200MP कैमरा सेंसर 1/1.1-इंच साइज का होगा, जो Galaxy S25 Ultra में इस्तेमाल हो रहे 1/1.3-इंच सेंसर की तुलना में काफी बड़ा है। बड़े सेंसर का मतलब है ज्यादा लाइट कैप्चर, बेहतर डिटेल और शानदार डायनामिक रेंज, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव पहले से कहीं बेहतर हो सकता है।

स्मार्टफोन कैमरा सेंसर की दुनिया में 1-इंच साइज के करीब पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। अब तक Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियों ने अपने प्रीमियम डिवाइसेज़ में ऐसे सेंसर दिए हैं, लेकिन वो आमतौर पर 50MP तक ही सीमित रहते हैं। ऐसे में Sony का यह 200MP सेंसर स्मार्टफोन फोटोग्राफी के स्तर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है।

यह भी पढ़ें: UIDAI का बड़ा फैसला: आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया हुई और भी सख्त, करनी पड़ेगी पहले से ज्यादा भागदौड़?

बड़े कैमरा सेंसर का एक और फायदा यह होता है कि यह कम रोशनी में भी शानदार परफॉर्मेंस देता है। फोटो में ज्यादा डिटेल, रिच कलर्स और शार्प इमेज क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा, AI-ड्रिवन इमेज प्रोसेसिंग के साथ यह सेंसर कम रोशनी में भी क्लीन और वाइब्रेंट इमेज दे सकता है।

डिज़ाइन में हो सकता है बदलाव

इतने बड़े सेंसर को फोन में फिट करने के लिए सैमसंग को डिज़ाइन में कुछ बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि कैमरा बंप और भी ज्यादा उभरा हुआ हो सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नई ऑप्टिक्स टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है ताकि डिजाइन स्लिम और प्रीमियम बना रहे।

हालांकि इस सेंसर को लेकर अभी तक सैमसंग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुछ अन्य लीक्स का कहना है कि सैमसंग ISOCELL सेंसर के साथ ही बना रह सकता है। ऐसे में Galaxy S26 Ultra के फाइनल कैमरा सेटअप को लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं है।

पार्टनरशिप हो सकती है गेम-चेंजर

अगर सैमसंग वाकई में Sony सेंसर का इस्तेमाल करता है, तो यह मोबाइल फोटोग्राफी की दुनिया में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकता है। यह साझेदारी उन चर्चाओं को भी रोक सकती है कि क्या सैमसंग की सॉफ्टवेयर क्वालिटी, उसकी हार्डवेयर सीमाओं से दब रही थी। अब Sony के दमदार सेंसर के साथ सैमसंग अपने कैमरा सॉफ्टवेयर की पूरी ताकत दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: 189 रुपए वाले प्लान्स का कम्पैरिज़न, एक जैसी कीमत फिर भी इतना बड़ा अंतर!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo