भूल जाइए S24 Ultra! Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत अचानक धड़ाम, डील देखकर अभी कर देंगे ऑर्डर

Updated on 10-Oct-2025

अगर आप लंबे समय से Samsung का टॉप-एंड अल्ट्रा स्मार्टफोन खरीदने का सपना देख रहे थे, लेकिन उसकी कीमत आपको रोक रही थी तो अब बढ़िया मौका है. Amazon आपके लिए एक जबरदस्त डील लेकर आया है. Samsung के फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Ultra पर 34,000 रुपये से भी ज्यादा का भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

इस डील के बाद यह फ्लैगशिप फोन 1 लाख रुपये से भी कम में आपका हो सकता है. यह इस साल लॉन्च हुए सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन्स में से एक है, और इस कीमत पर यह एक ‘बंपर डील’ बन गया है. आइए, Amazon पर मिलने वाले इस धमाकेदार ऑफर का पूरा हिसाब-किताब आपको बताते हैं.

आपको बता दें कि यह फ्लैगशिप फोन ओरिजिनली 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. यह पावरहाउस टॉप-नॉट परफॉर्मेंस, एक क्वाड-कैमरा सेटअप, बिल्ट-इन S Pen सपोर्ट के साथ आता है. अब कंबाइन्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ, प्रभावी कीमत 1 लाख रुपये के से काफी नीचे आ गई है.

Samsung Galaxy S25 Ultra पर डील

अभी इस फोन को सस्ते में खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

Samsung Galaxy S25 Ultra को इस साल की शुरुआत में 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब Amazon पर आपको कई फायदे मिल रहे हैं. Amazon इस फोन को सीधे 31,199 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 98,800 रुपये में लिस्ट कर रहा है. यह अपने आप में एक बड़ी बचत है.

अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,964 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इन दोनों ऑफर्स को मिलाने के बाद, फोन की प्रभावी कीमत घटकर सिर्फ 95,836 रुपये रह जाती है. यानी आपको MRP पर कुल 34,163 रुपये की बचत हो रही है.

इतना ही नहीं, अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप Amazon के एक्सचेंज प्रोग्राम का फायदा उठाकर 52,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. यह वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी.

क्यों आज भी एक ‘बीस्ट’ है Galaxy S25 Ultra?

इस कीमत पर, Galaxy S25 Ultra एक बेहतरीन पैकेज बन जाता है. चलिए इसके कुछ दमदार फीचर्स पर नजर डालते हैं जो इसे खास बनाते हैं.

परफॉर्मेंस का पावरहाउस: इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक, हर काम को बेहद आसानी से हैंडल करता है.

शानदार डिस्प्ले: इसमें 6.9-इंच की बड़ी और खूबसूरत QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

जबरदस्त कैमरा सिस्टम: फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है. 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कमाल की डिटेल्स वाली तस्वीरें लेता है. इसके साथ आपको 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो टेलीफोटो लेंस (5x और 3x जूम के साथ) मिलते हैं.

S Pen की ताकत: और हां, इस डिवाइस के साथ आपको आइकॉनिक S Pen भी मिलता है, जो नोट्स लेने, ड्राइंग करने और फोन को कंट्रोल करने के आपके तरीके को पूरी तरह से बदल देता है.

बड़ी बैटरी: इसमें 5000 mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इस आर्टिकल में एफिलिएट्स लिंक्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ज्यादातर लोग नहीं जानते फोन के ये सीक्रेट कोड्स, खोल कर रख देते हैं फोन के एक-एक राज, आखिरी वाला तो अपने रिस्क पर करें ट्राई!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :