HIGHLIGHTS
20119 रुपये में खरीद सकते हैं Galaxy S23
एक्सचेंज ऑफर के बाद बेहद सस्ता मिल रहा है Galaxy S23
सैमसंग प्रीमियर सेल में प्रीमियम फोंस पर मिल रहे हैं बढ़िया ऑफर
Samsung इस समय सैमसंग प्रीमियर सेल होस्ट कर रहा है जिसमें प्रीमियम स्मार्टफोंस पर बढ़िया डील्स पेश की जा रही हैं। Samsung Galaxy S23 भी इस लिस्ट में शामिल है और आप इसे बेहद खास कीमत में खरीद सकते हैं। डिवाइस का 256GB वेरिएंट 95999 रुपये के बजाए 20119 रुपये में मिल सकता है।
Surveyइसे भी देखें: भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज के साथ मिल रहे हैं ये चार लैपटॉप, देखें Amazon का ये खास ऑफर
Samsung Galaxy S23 के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 95999 रुपये है हालांकि, इस समय सेल में इस फोन को 79999 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 59880 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद फोन की कीमत कुल 20119 रुपये हो जाती है। यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
इसे भी देखें: iPhone 14 पर मिल रही है 10,000 से भी ज्यादा छूट, एक्सचेंज और बैंक डील्स के साथ मिलेगा और भी सस्ता
स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस Galaxy S23 अधिक पॉवर एफ़िशिएंसी ऑफर करता है। फोन में 50MP+12MP+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।