सैमसंग ने फेस्टिव सीज़न की शुरुआत से पहले अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A06 5G की धमाकेदार प्राइस कट डील की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि यह डिवाइस आज से लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तहत सिर्फ 9,899 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जो इसकी अब तक की सबसे सस्ती कीमत है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो फीचर फोन या 4G फोन से अपग्रेड होकर 5G अनुभव लेना चाहते हैं.
ग्राहकों को इस डील के तहत एक और फायदा भी मिलेगा. Galaxy A06 5G के साथ सैमसंग का 25W ट्रैवल एडाप्टर, जिसकी कीमत 1,399 रुपए है, सिर्फ 299 रुपए में खरीदा जा सकेगा. वहीं, आसान ईएमआई विकल्प के तहत ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल 909 रुपए प्रतिमाह में भी अपना बना सकते हैं.
सैमसंग का कहना है कि यह ऑफर उनके उस संकल्प को दर्शाता है, जिसके तहत कंपनी भारत में डिजिटल गैप को कम करने और करोड़ों यूज़र्स को किफायती दाम पर पूरा 5G अनुभव देने के लिए काम कर रही है. Galaxy A06 5G कंपनी का सबसे सस्ता गैलेक्सी ए-सीरीज़ 5G डिवाइस है, जिसे लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, सीरियल किलर की कहानी नस-नस में भर देगी खौफ, IMDb रेटिंग भी जबरदस्त
इस स्मार्टफोन में 12 5G बैंड्स का सपोर्ट है और यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के साथ पूरी तरह से कम्पैटिबल है. इसमें कैरीयर एग्रीगेशन फीचर भी दिया गया है, जो नेटवर्क कनेक्टिविटी और इंटरनेट स्पीड को और बेहतर बनाता है. फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A06 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं, 8MP का फ्रंट कैमरा हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव कराता है. फोन का डिज़ाइन स्टाइलिश है और इसमें 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो विज़ुअल एक्सपीरियंस को और शानदार बनाती है. डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
सॉफ्टवेयर और सुरक्षा के मामले में भी यह फोन अपने सेगमेंट में अलग पहचान बनाता है. Galaxy A06 5G में 4 जनरेशन तक OS अपग्रेड्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है. फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित बनाता है.
भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखकर इसमें ‘Voice Focus’ फीचर भी दिया गया है, जिससे भीड़भाड़ या शोरगुल वाले माहौल में भी कॉल्स एकदम साफ सुनाई देंगी. सुरक्षा के लिए फोन में सैमसंग का Knox Vault सिक्योरिटी सिस्टम है, जो डिवाइस में मौजूद पर्सनल डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखता है.