iPhone Fold को लेकर Samsung ने दे दिया बड़ा हिंट, ऐसा होगा Apple का पहला फोल्डेबल, जानिए कब हो सकता है लॉन्च

Updated on 01-Oct-2025

Apple इन दिनों अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन यानी iPhone Fold को लेकर लगातार सुर्खियों में है. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसने एप्पल फैन्स के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है. दरअसल, सैमसंग ने अनजाने में ही इस फोन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर दिया है.

Chosun Biz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग डिस्प्ले प्रेसिडेंट Lee Chong ने सियोल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी एक नॉर्थ अमेरिकन क्लाइंट के लिए OLED फोल्डेबल डिस्प्ले तैयार कर रही है. हालांकि उन्होंने नाम स्पष्ट नहीं किया, लेकिन टेक की दुनिया में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह क्लाइंट कोई और नहीं बल्कि Apple है. गौरतलब है कि Apple नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है और लंबे समय से इसके फोल्डेबल डिवाइस की चर्चाएं हो रही हैं.

ली चॉन्ग ने यह भी कहा कि कंपनी 8.6th जनरेशन का OLED पैनल इस क्लाइंट को उपलब्ध कराएगी और इसका प्रोडक्शन अगले साल की तीसरी तिमाही से शुरू होगा.

iPhone Fold का डिज़ाइन और फीचर्स

लीक्स के मुताबिक, Apple iPhone Fold का डिज़ाइन बेहद अनोखा होगा. फोन फोल्ड होने पर 11.2mm मोटा होगा जबकि खुलने पर इसकी मोटाई महज़ 5.6mm रह जाएगी. कहा जा रहा है कि यह ऐसा लगेगा जैसे दो iPhone Air आपस में जुड़े हुए हों. डिज़ाइन के मामले में Apple इस बार बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बहुत हुई थ्रिलर, सस्पेंस और एक्शन.. दिमाग को खोल कर रख देंगी ये वाली फिल्में, OTT पर बजता है डंका, IMDb रेटिंग भी टॉप क्लास

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन फोल्ड में 7.8-इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच का आउटर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. संभावना है कि इसमें Face ID फीचर न मिले. हैंडसेट में Apple का नया A20 प्रोसेसर, कम से कम 12GB RAM और 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है.

iPhone Fold की कीमत और लॉन्च

कीमत को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में आईफोन फोल्ड की कीमत लगभग 2,000 डॉलर हो सकती है. वहीं भारत में इसका दाम लगभग 2 लाख रुपये तक हो सकता है. हालांकि Apple ने अब तक इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

इसलिए यह कहा जा सकता है कि फिलहाल सभी खबरों को लेकर उत्साहित होने के बजाय यूजर्स को थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए. क्योंकि कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा होने तक इन अफवाहों को पूरी तरह सही नहीं माना जा सकता.

यह भी पढ़ें: OMG! 50MP सेल्फी कैमरा वाला विवो वी40e हो गया हजारों रुपए सस्ता, इस जगह धड़ाधड़ हो रही बुकिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :