After iPhone 17 series launch apple discontinue these old iPhone models
बीते कल Apple ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन किया जिसे कंपनी ने Awe Dropping इवेंट का नाम दिया था। इस इवेंट में कंपनी ने अपनी iPhone 17 Series के साथ अन्य बहुत से प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत अगर देखते हैं तो यह iPhone 17 Pro के साथ साथ iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन्स हैं लेकिन इसके अलावा भी iPhone 17 Air ने भी बेहद पतला होने के साथ सुर्खियाँ बटोरी हैं। इस साल Air ने Plus वैरिएंट को रिप्लेस कर दिया है। यह फोन केवल और केवल 5।6mm थिकनेस के साथ लॉन्च किया गया है, इसी कारण इसे अभी तक का सबसे पतला iPhone भी कहा जा रहा है। हालाँकि, इस बारे में हम काफी चर्चा कर चुके हैं। आइये अब सबसे बड़े मुद्दे यानी iPhone 17 Series के दुनिया भर में प्राइस को लेकर चर्चा करते हैं। जानते हैं कि आखिर इंडिया के अलावा इस सीरीज को दुनिया भर के बाजारों में खासकर US, Dubai, China और Canada आदि बाजारों में किस प्राइस में लॉन्च किया गया है, आइये iPhone 17 Series के दुनिया भर के बाजारों में प्राइस पर नजर डालते हैं।
यहाँ हम आपको iPhone 17 Series के प्राइस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि इंडिया के अलावा इस सीरीज को US, Dubai, China और Canada के अलावा अन्य मार्केट्स में किस प्राइस में लॉन्च किया गया है। यहाँ आपको प्राइस को लेकर सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है। हम भारतीय रुपयों में आपको सभी जानकारी देने वाले हैं।
iPhone 17 को US के बानर में 799 डॉलर यानी 66,500 रुपये के शुरूआती प्राइस में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा iPhone 17 Air को यहाँ 999 डॉलर यानी 83,000 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया गया है। वहीँ अगर Pro Model को देखा जाये तो iPhone 17 Pro को कंपनी ने 1099 डॉलर यानी लगभग ;लगभग 91,000 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया है। अंत में, US के बाजार में iPhone 17 Pro Max को 1199 डॉलर यानी लगभग लगभग 99,000 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया गया है। आइये अब इंडिया में iPhone 17 Series के प्राइस पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 17 को इंडिया के बाजार में 82,900 रुपये के शुरूआती प्राइस में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा iPhone 17 Air को देखा जाये तो इस फोन का 256GB स्टोरेज मॉडल 1,19,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है। iPhone 17 Pro के 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने इंडिया में 1,34,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इसके अलावा iPhone 17 Pro Max को देखते हैं तो इस फोन का 256GB स्टोरेज मॉडल इंडिया के बाजार में 1,49,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है।
इंडिया के बाद अगर अब United Kingdom में iPhone 17 Series के प्राइस को देखते हैं तो यहाँ यह इंडिया से कुछ महंगा है। iPhone 17 को यहाँ 799 GBP यानी लगभग लगभग 84,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। iPhone 17 Air को कंपनी ने यहाँ 999 GBP यानि लगभग लगभग 1,05,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। iPhone 17 Pro को देखते हैं तो यह 1099 GBP यानी लगभग लगभग 1,15,000 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसके साथ साथ iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने 1199 GBP यानी लगभग लगभग 1,25,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। आपने देखा कि शुरूआती मॉडल इंडिया प्राइस के मुकाबले महंगा है लेकिन आखिरी मॉडल इंडिया प्राइस के मुकाबले सस्ते में सेल किया जा रहा है।
iPhone 17 को यहाँ 3399 AED यानी लगभग लगभग 77,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। iPhone 17 Air को देखा जाये तो यह 4299 AED यानि लगभग लगभग 97,000 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीँ, अगर iPhone 17 Pro को देखते हैं तो यह AED 4699 यानी लगभग लगभग 1,06,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है। वहीँ इसके अलावा iPhone 17 Pro Max को अगर देखा जाये तो यह AED 5099 यानी लगभग लगभग 1,15,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है।
iPhone 17 को यहाँ 1129 CAD यानी लगभग लगभग 69,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। iPhone 17 Air को कंपनी ने 1449 CAD यानी लगभग लगभग 88,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। iPhone 17 Pro को देखते हैं तो इसे कंपनी ने 1599 CAD यानी लगभग लगभग 97,000 रुपये में लॉन्च किया है। इसके साथ ही iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने 1749 CAD यानी लगभग लगभग 1,06,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।
अगर आप यहाँ iPhone 17 को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 1399 AUD यानी लगभग लगभग 76,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही iPhone 17 Air को कंपनी 1799 AUD यानी 98,000 रुपये के प्राइस में खरीद सकती है। वहीँ, iPhone 17 Pro को देखते हैं तो यह फोन 1999 AUD लगभग 1,09,000 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। iPhone 17 Pro Max को देखते हैं तो इस फोन को 2199 AUD यानी लगभग लगभग 1,20,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइये अब जानते है कि चीन के बाजार में इस फोन सीरीज को किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
iPhone 17 को चीन के बाजार में CNY 5999 यानी लगभग लगभग 68,500 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा iPhone 17 Air ओ कंपनी ने CNY 7999 यानी लगभग लगभग 91,500 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इसके अलावा iPhone 17 Pro को देखते हैं तो इसे CNY 8999 यानी लगभग लगभग 1,03,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने 9999 CNY यानी लगभग लगभग 1,14,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: कौन है अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन का असली बादशाह?