iPhone 17 Pro Max का कैमरा होगा एकदम हटकर? नया डिजाइन लीक देख आप भी हो जाएंगे खुशम-खुश!

HIGHLIGHTS

iPhone 17 Pro Max में कई सालों में अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है।

आईफोन 17 प्रो मैक्स में ट्रायएंगल कैमरा अरेंजमेंट बरकरार रहने की उम्मीद है।

ऐसी संभावना है कि बिल्कुल नया iPhone 17 Air मॉडल Plus वैरिएंट की जगह लेगा।

iPhone 17 Pro Max का कैमरा होगा एकदम हटकर? नया डिजाइन लीक देख आप भी हो जाएंगे खुशम-खुश!

iPhone 17 Pro Max में कई सालों में अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के मैगसेफ केस की इमेजेस लीक हुई थीं, जो कैमरा मॉड्यूल में साफ बदलाव का संकेत देती हैं, जो एप्पल के परिचित डिजाइन से बिल्कुल हटकर है। जाने-माने लीक्सटर ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें एक केस देखा जा सकता है जो iPhone 16 Pro Max के केस से काफी अलग है, जिसमें एक बड़ा कैमरा बम्प है और कॉम्पोनेंट्स की जगह बदली गई है। Apple पिछले कई सालों से एक ही बेसिक डिजाइन को फॉलो कर रहा है, लेकिन अब यह रूमर्ड रीडिजाइन आईफोन लाइनअप में फाइनली एक फ्रेश लुक लेकर आ सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 17 Pro Max में नया कैमरा बार डिजाइन

आईफोन 17 प्रो मैक्स में ट्रायएंगल कैमरा अरेंजमेंट बरकरार रहने की उम्मीद है, लेकिन इस बार बम्प को हॉरिजॉन्टली बढ़ाया गया है जिससे इसने और ज्यादा स्पेस ले लिया है। इसके LED फ्लैश, माइक्रोफोन और LiDAR स्कैनर को इस बार मॉड्यूल के किनारे के साथ वर्टिकल रखा गया है। आईफोन का यह वाला डिजाइन गूगल पिक्सल फोन्स से मेल खाता है। यह एप्पल के लंबे समय से चलते आ रहे स्क्वायर-शेप वाले कैमरा आइलैंड में एक स्पष्ट बदलाव है।

यह भी पढ़ें: Samsung का तीन बार मुड़ने वाला धमाकेदार फोन, इस समय किया जाएगा लॉन्च साथ में आ सकता ये फोल्डेबल फोन

दिलचस्पी की बात तो यह है कि यह कैमरा बम्प iPhone 17 Pro में भी देखा जा सकता है। ऐसी संभावना है कि बिल्कुल नया iPhone 17 Air मॉडल Plus वैरिएंट की जगह लेगा, और इसमें केवल एक कैमरा के साथ और भी पतला बार मिलेगा। हालांकि, स्टैंडर्ड iPhone 17 को अब भी iPhone 16 की तरह डिजाइन किया जा सकता है।

डिजाइन में बदलाव को लेकर लीक्स

हालांकि, कई सूत्रों से इस डिजाइन बदलाव का सुझाव मिला, लेकिन ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने लीक पर सवाल उठाते हुए कहा कि आईफोन 17 प्रो का डिजाइन किसी नकली स्केच पर आधारित हो सकता है। फिर भी, The Information ने पहले बताया था कि एप्पल एक बड़े, लंबे कैमरा आइलैंड पर काम कर रहा है – यह धारणा इन आगामी लीक्स से मेल खाती है।

यह अफवाह वाला डिज़ाइन सटीक हो या न हो, लेकिन ऐसा लगता है कि Apple एक बड़े बदलाव के लिए खुद को तैयार कर रहा है। एक रॉ डिज़ाइन, जो पांच सालों में बहुत ज्यादा नहीं बदला है, के साथ iPhone की गिरती बिक्री को ऊपर उठाने के लिए यूजर्स को एक बार फिर से आकर्षित करने के लिए कंपनी को केवल डिजाइन में बदलाव की जरूरत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: भारी भरकम डिस्काउंट में अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा Galaxy Z Fold 5, अभी नहीं लिया तो होगा पछतावा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo