Apple ने लॉन्च किया iPhone Air, अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Apple ने लॉन्च किया iPhone Air, अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Apple के ‘Awe Dropping’ इवेंट की सबसे बड़ी अफवाह सच साबित हुई! कंपनी ने iPhone 17 Plus मॉडल को बंद कर दिया है और उसकी जगह अब तक का अपना सबसे पतला स्मार्टफोन, ‘iPhone Air’, लॉन्च कर दिया है. यह फोन सिर्फ 5.6mm मोटा है और इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है. स्लिम होने के बावजूद, इसमें A19 Pro चिपसेट और 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले जैसे पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस नए और स्टाइलिश आईफोन के सभी ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के बारे में.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसका मतलब है कि डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Edge का एक मजबूत प्रतियोगी हो सकता है. हालांकि, इसमें एक सिंगल कैमरा सेटअप है, लेकिन 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले और एक A19 चिपसेट है.

Apple iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Apple iPhone Air में 6.5-इंच का OLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रोमोशन टेक है. यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी प्रदान करता है.

प्रोसेसर और मेमोरी: डिवाइस में टाइटेनियम+ग्लास बॉडी है और यह A19 Pro चिपसेट द्वारा पावर्ड है. इसमें 12GB RAM है.

बैटरी और चार्जिंग: Apple ने फिलहाल बैटरी के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है, लेकिन यह MagSafe चार्जिंग प्रदान करता है.

कैमरा: कैमरा डिपार्टमेंट में, Apple ने 48MP का फ्यूजन कैमरा पेश किया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस में 18MP का फ्रंट कैमरा है. डिवाइस 2x ऑप्टिकल जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है.

कनेक्टिविटी: इसमें Apple C1x मॉडेम भी है, जो कंपनी का सबसे तेज इन-हाउस, कस्टम सेलुलर मॉडेम चिप है, जिसे मोबाइल नेटवर्क कम्युनिकेशन को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Apple iPhone Air का डिजाइन

iPhone Air की मोटाई सिर्फ 5.6mm है और इसका वजन लगभग 145 ग्राम है, जो इसे Apple का अब तक का सबसे पतला और सबसे हल्के स्मार्टफोन में से एक बनाता है. पीछे की तरफ, इसमें एक पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड है जिसके दाईं ओर फ्लैश लगा है. डिजाइन को सपाट किनारों, पतले बेजल्स और जीवंत कलर ऑप्शन्स के साथ परिष्कृत किया गया है, जो इसे और अधिक मॉडर्न लुक देता है. ड्यूरेबिलिटी के लिए, Apple ने फोन को फ्रंट में सिरेमिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन से लैस किया है, जबकि फ्रेम को बिना अतिरिक्त वजन के अतिरिक्त मजबूती के लिए टाइटेनियम से तैयार किया गया है.

iPhone Air की कीमत

iPhone Air को स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसको कस्टमर्स 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. iPhone Air की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है.इस फोन 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. हालांकि, कस्टमर अभी इसको प्री-बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: iPhone 17 हो गया लॉन्च, Apple के इवेंट में हुआ ऐलान, फीचर्स उड़ा देंगे होश, देखें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo