iPhone 15 Sale in Amazon GIF Sale
अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल टेक लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. चाहे आप गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हों या फिर नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हों, इस सेल में हर प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. अब आईफोन यूज़र्स के लिए भी खुशखबरी है, क्योंकि अमेज़न इस समय iPhone 15 को बेहद कम कीमत में उपलब्ध करा रहा है. आइए आपको इसकी पूरी डील बताते हैं.
एप्पल आईफोन 15 का 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट अमेज़न पर सिर्फ 47,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसकी असली लॉन्च की कीमत 79,900 रुपए है. यानी इस बार ग्राहकों को 30 हज़ार रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है. इतना ही नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 1,250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा, अगर आप अपने पुराने फोन को नए आईफोन के साथ एक्सचेंज करते हैं तब भी आपकी 44,050 रुपए तक बचत अलग से हो सकत है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो – इन पांच रंगों में उपलब्ध है. (यहां क्लिक करके खरीदें!)
आईफोन 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है. यह डिवाइस 4nm प्रोसेस पर बने एप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन iOS 17 पर चलता है और इसे iOS 25 तक अपग्रेड किया जा सकता है. हालांकि, इस मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट उपलब्ध नहीं होगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 3349mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट करती है.
50,000 रुपए से कम कीमत पर आईफोन 15 मिलना किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. अगर आप एप्पल इंटेलिजेंस जैसी नई सुविधाओं को लेकर बहुत अधिक उत्साहित नहीं हैं और केवल प्रीमियम आईफोन का अनुभव लेना चाहते हैं, तो आईफोन 15 इस समय आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. लेकिन अगर आप आने वाले समय की एडवांस तकनीक और एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपके लिए iPhone 16 खरीदना बेहतर रहेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में एफिलिएट लिंक्स दिए गए हैं!