हम एक बार पहले भी देख चुके हैं कि हुवावे के P9 स्मार्टफ़ोन की तसवीरें लीक हुई हैं. और यह लीक रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि एक बार फिर इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के करीब इसकी कुछ अन्य तसवीरें भी लीक के माध्यम से सामने आई हैं.
हम एक बार पहले भी देख चुके हैं कि हुवावे के P9 स्मार्टफ़ोन की तसवीरें लीक हुई हैं. और यह लीक रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि एक बार फिर इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के करीब इसकी कुछ अन्य तसवीरें भी लीक के माध्यम से सामने आई हैं.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
ये तसवीरें एक वेबसाइट के माध्यम से सामने आई हैं. और इन तस्वीरों में डिजाईन के अलावा कुछ भी नया देखने को नहीं मिल रहा है. जैसा पहले की लीक में हमने देखा था इस लीक में भी वही सब सामने आया है. स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा के साथ लेज़र ऑटोफोकस सेटअप और ड्यूल-टोन फ़्लैश भी है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन को लेकर लीक सामने आया था. इस फ़ोन की एक तस्वीर एक टिप्सटर द्वारा ट्वीट की गई. इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी. साथ ही ये फ़ोन 7.6mm पतला होगा. ये मेटल डिजाइन के साथ पेश होगा. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एक रेगुलर माइक्रो-USB पोर्ट भी हो सकता है.
अगर इस लीक हुई तस्वीर के बारे में बात करें हुवावे P9 लाइट स्मार्टफोन में नीचे की तरफ ड्यूल स्पीकर हैं. इस तस्वीर में जो फोन दिखाई दे रहा है उसमें दायीं तरफ पॉवर और वॉल्यूम बटन हैं. माइक्रोफोन के लिए दिए एक छेद के साथ ही ऊपर की तरफ एक 3.5mm का जैक भी है. वहीँ इस स्मार्टफ़ोन में बायीं तरफ फोन में सिम ट्रे होगी. वहीं P9 लाइट स्मार्टफोन का डाइमेँशन 146.8×72.5×7.6mm हो सकता है.