28 अप्रैल के लॉन्च से पहले ही सामने आ गया CMF Phone 2 Pro का डिजाइन, देखें क्या कुछ होगा खास
CMF Phone 2 Pro को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
एक नए टीज़र में CMF फोन 2 प्रो के रियर पैनल डिजाइन का खुलासा हुआ।
यह CMF फोन 1 की तरह इंटरचेंज करने लायक बैक पैनल के साथ आएगा।
CMF Phone 2 Pro को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। नथिंग के सब-ब्रांड ने इस नए फोन की लॉन्च डेट की घोषणा करने के बाद जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक टीज़र पोस्ट किया था, जिसमें इसके रियर पैनल का खुलासा हुआ। टीज़र यह संकेत देता है कि CMF Phone 2 Pro पिछले साल के CMF Phone 1 के डिजाइन तत्वों को बनाए रखेगा, लेकिन नए टेक्सचर्स के साथ। नए CMF फोन को तीन नई ऑडियो एक्सेसरीज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह Flipkart के जरिए सेल में जाएगा।
SurveyCMF Phone 2 Pro का नया टीज़र
X पर CMF by Nothing ने बुधवार को एक टीज़र वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें CMF फोन 2 प्रो के रियर पैनल डिजाइन का खुलासा हुआ। ऐसा लगता है कि इसमें टेक्सचर्ड डिजाइन होगा और नीचे की तरफ CMF by Nothing ब्रांडिंग दी जाएगी। वीडियो के अंदर फोन के पैनल पर एक स्क्रू है जिससे यह सुझाव मिलता है कि यह CMF फोन 1 की तरह इंटरचेंज करने लायक बैक पैनल के साथ आएगा।
6 सेकंड का टीज़र CMF Phone 2 Pro के निचले हिस्से पर एक स्पीकर ऐरे दिखाता है। यह टीज़र “A fresh take” टैगलाइन के साथ शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50e आज इंडिया में लेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ही जान लें टॉप 5 फीचर्स
A fresh take.
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) April 9, 2025
Redesigned for CMF Phone 2 Pro. pic.twitter.com/JXRALRFcsb
CMF Phone 2 Pro का इंडिया लॉन्च 28 अप्रैल 6:30pm IST के लिए रखा गया है। यह फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस नए फोन के साथ-साथ कंपनी CMF Buds 2, CMF Buds 2a और CMF Buds 2 Plus को भी लॉन्च करने वाली है।
CMF Phone 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
CMF Phone 2 Pro भारत में CMF Phone 1 के उत्तराधिकारी के तौर पर आने की संभावना है। बाद वाला फोन पिछले साल जुलाई में 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
CMF Phone 1 में 6.7-इंच फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED LTPS डिस्प्ले 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इस फोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी सोनी सेंसर और एक पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हैं। यह एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी में क्या है अंतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें होगा ज्यादा फायदा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile
