Apple iPhones को खरीदने वालों के लिए इनकी कीमत बेहद मायने रखती है। हालाँकि, iPhones को खरीदने वाले इन फोन्स की कीमत के बारे में सब जानते हैं शायद इसी कारण उन्हें कीमत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन अगर कुछ भी डिस्काउंट iPhones को खरीदने वालों को मिल रहा हो तो यह सोने पे सुहागा वाली बात होती है। असल में, किसी भी iPhone पर थोड़ा सा भी डिस्काउंट iPhones खरीदने वालों के लिए सबसे ख़ास बात होती है। असल में, उन्हें फिर ऐसा लगता है कि वह फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही ग्राहकों में हैं तो आपके लिए इस समय इन्टरनेट पर एक खास ऑफर चल रहा है। असल में, आप iPhone 17 यानी Apple के नए नवेले फोन को अगर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह इस समय सस्ते में खरीदने के लिए आपको मिल रहा है। लॉन्च प्राइस की बात करें तो इसे 82,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालाँकि, इस समय यह सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। आइये जानते है कि यह फोन आपको कहाँ और कैसे सस्ते में मिल रहा है।
Apple आमतौर पर लम्बे समय तक अपने फोन्स को प्राइस कट के साथ नहीं सेल करता है। यह एप्पल की परंपरा है। हालाँकि, ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा कई अन्य प्लेटफॉर्म्स समय समय पर इन फोन्स को सस्ते में सेल करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ दिवाली के मौके पर Zepto की ओर से ऑफर दिया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 17 को कंपनी ने 82,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। हालाँकि, इस समय Zepto पर फोन को 78,079 रुपये के प्राइस में लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि फोन पर आपको 4,821 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा अगर आप iPhone 17 को बैंक ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो आप इसी प्लेटफार्म पर Karur Vyasya Bank के VISA कार्ड्स पर 500 रुपये का और डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करके फोन आपको 77,579 रुपये के प्राइस में मिलने वाला है। इस डिस्काउंट के बाद अगर iPhone 17 के प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन 5,321 रुपये के कुल डिस्काउंट में मिलता है। आपके लिए यह सबसे अच्छी खबर इसलिए भी है क्योंकि आपको न तो किसी स्टोर पर जाने की जरूरत है, न हो फोन को बुक करने के बाद कई दिनों के लिए डिलीवरी का इंतज़ार करने की जरूरत है। आपने iPhone 17 को यहाँ सस्ते में ऑर्डर किया और 20 मिनट के अंदर कुछ चुनिन्दा लोकेशंस पर आपको iPhone 17 मिल जाने वाला है।
iPhone 17 को कंपनी ने 6.3-इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा इसमें Dolby Vision के साथ साथ 3000 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। फोन में 3nm प्रोसेस पर निर्मित Apple A19 प्रोसेसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 48MP का ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसमें आपको 18MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
iPhone 17 को कंपनी ने iOS 26 पर लॉन्च किया है, जो इसमें Satellite कनेक्टिविटी को साथ लेकर आती है। इसके अलावा इसमें UWB Gen 2 भी मिलता है। फोन में IP68 के साथ साथ 3692mAh की बैटरी भी मिलती है, जो दोनों ही वायर्ड और MagSafe Wireless Charging क्षमता से लैस है।
इस समय अगर आपको इस फोन पर 5000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल रहा है तो इससे अच्छा ऑफर आपको लम्बे समय के बाद फिर से जाकर मिलने वाला है। ऐसे में आपको इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मामूली कैप्चा बन सकता है आपके बैंक अकाउंट का दुश्मन, “I’m Not a Robot” पर टिक करते ही उड़ जाएगा एक-एक पैसा