iphone se 4
Apple के फैन्स लंबे समय से iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे थे, अ ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन को कुछ समय में लॉन्च किया जा सकता है। Apple ने 19 फरवरी को एक लॉन्च इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च कर सकता है। हालांकि अभी यह मात्र अटकलें ही हैं। लीक से यह भी पता चला है कि iPhone SE 4 में मॉडर्न डिजाइन, OLED डिस्प्ले और एक पावरफुल 48MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone SE 4 सबसे सस्ता iPhone हो सकता है जिसमें Apple के AI-पावर्ड फीचर्स होंगे। आइए जानते हैं Apple के इस बजट-फ्रेंडली iPhone में क्या मिल सकता है।
Apple के CEO Tim Cook ने हाल ही में 19 फरवरी को एक इवेंट की घोषणा की है, जिसमें कंपनी कुछ डिवाइस लाने वाली है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है। इसके अलावा Apple ने iPhone SE 4 के लॉन्च की पुष्टि भी नहीं की है, लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स से यह संभावना जताई जा रही है कि इस इवेंट में नया iPhone Model लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि MacBook Air M4 भी नए iPhone के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Apple अब तक के पुराने SE मॉडल्स के डिजाइन से कहीं न कहीं बाहर निकल रहा है। iPhone SE 4 में iPhone 14 जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है, जिसमें पतले बेजल्स, होम बटन का अभाव, और Face ID के जरिए अनलॉक करने का फीचर होने की संभावना है।
iPhone SE 4 में कैमरा सबसे बड़ा अपग्रेड हो सकता है। इसके पिछले 12MP कैमरे के मुकाबले, नया मॉडल एक पावरफुल 48MP रियर कैमरे के साथ आ सकता है, जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन को एक दमदार फोन के तौर पर प्रस्तुत कर सकता है।
iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो कि iPhone SE 3 के 4.7 इंच LCD डिस्प्ले से बड़ा और बेहतर हो सकता है। इसके अलावा, iPhone SE 4 में Apple का नया A18 चिपसेट हो सकता है, जो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भी देखने को मिला है। यह इसे Apple के AI-पावर्ड फीचर्स का सपोर्ट करने वाला सबसे सस्ता iPhone बना सकता है। हालांकि, यह जानकारी भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत अमेरिका में $500 के आसपास होने की संभावना है। भारत में इसकी कीमत लगभग Rs 50,000 के आसपास रह सकती है, इसके अलावा अगर दुबई में इस फोन की कीमत की बात करें तो यहाँ इसे AED 2,000 में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने इन 2 रिचार्ज प्लांस में कर दिया बड़ा फेरबदल, चेक करें घट गए या बढ़ा दिए बेनेफिट