Amazon GIF 2025: सैमसंग से लेकर विवो तक, प्रीमियम फोन्स पर ऑफर्स का अंबार, प्राइम मेंबर्स के लिए है खास डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival 2025 सेल आज से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है और इस दौरान ग्राहकों के लिए एंट्री लेवल से लेकर मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. खास बात यह है कि मेन सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है जो सभी ग्राहकों के लिए होगी, लेकिन उससे पहले ही प्राइम मेंबर्स उन सभी ऑफर्स का फायदा अभी से उठा सकते हैं. यहां आपको हर बार की तरह बैंक ऑफर से लेकर कैशबैक, EMI और एक्सचेंज डील तक, इन प्रोडक्ट्स पर बेहतर से बेहतर ऑफर दिए जा रहे हैं.
SurveyOnePlus 13
वनप्लस 13 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फेस्टिवल सेल में 61,999 रुपए रखी गई है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 69,999 रुपए था. साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें तीनों 50MP सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. (खरीदने के लिए क्लिक करें!)
Samsung Galaxy S24 Ultra
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेज़न पर 71,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपए थी. इसके साथ अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक का ऑफर भी मौजूद है. अगर आप ईएमआई पर इसे खरीदना चाहते हैं तो वह 9 महीने के हिसाब से 8000 रुपए प्रतिमाह की पड़ेगी. फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. (खरीदने के लिए क्लिक करें!)
Vivo X200 Pro
विवो X200 प्रो का 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट ग्राहकों को 89,429 रुपए में मिल रहा है, जो कि इसके असली दाम 94,999 रुपए से काफी कम है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कीमत सभी उपलब्ध बैंक डिस्काउंट्स को मिलाकर तय की गई है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स – टैटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में खरीदा जा सकता है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्राइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर काम करता है. (खरीदने के लिए क्लिक करें!)
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 1,05,400 में खरीदा जा सकता है. इसकी असली कीमत 1,29,999 रुपए थी. SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक 1250 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 200MP का प्राइमरी शूटर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. (खरीदने के लिए क्लिक करें!)
यह भी पढ़ें: Jio Plan: 500 रुपए से कम में 3 महीने जमकर करें कॉलिंग-SMS, सस्ते रिचार्ज में ये एक्स्ट्रा बेनिफिट भी शामिल
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile