आज हम आपको 2025 में लॉन्च हुए 6 शानदार एंड्राइड स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो कई मामलों में iPhone 16 Pro Max की जगह ले सकते हैं. इनमें एक से बढ़कर एक अमेजिंग फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन्स iPhone 16 Pro Max को सीधी टक्कर दे रहे हैं. तो अगर आप भी नया फोन लेने की तलाश में है, लेकिन आईफोन 16 प्रो मैक्स का बजट नहीं है तो ये 6 बेहतरीन स्मार्टफोन्स आपके लिए अच्छे ऑप्शन्स साबित हो सकते हैं. नीचे दी गई लिस्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि iPhone 16 Pro Max की जगह पर आपको कौन सा फोन लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Mobile Number Change Fraud: सरकारी बैंक ने दी बड़ी चेतावनी, ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए जान लें ये 5 बातें
यह स्मार्टफोन 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ काफी स्मूथली वर्क करता है. साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर वर्क करता है. इस फोन में 6000mAh की एक काफी बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आप बिना रूके अपना काम आसानी से कर सकते है. इस फोन में 50MP+200MP+50MP के ट्रिपल कैमरा के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iPhone 16 Pro Max की जगह आप यह फोन ले सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Super Actua डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ वर्क करता है. साथ ही यह स्मार्टफोन Google Tensor G5 पावरफुल प्रोसेसर पर चलता है. इतना ही नहीं, इसमें 5200mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. इससे यह फोन बिना जल्दी डाउन हुए अपना काम करता है. इस फोन में अच्छी फोटोग्राफी के लिए 50MP + 48MP + 48MP के रियर कैमरे और 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो iPhone 16 Pro Max को कड़ी टक्कर देता है.
Oppo का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें दिया गया 120Hz का रिफ्रेश रेट इसे और भी फ्लुएंट बनाता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इसमें 5910mAh की बैटरी और 80W की टर्बो चार्जिंग दी गई है. इस फोन से आप एक से बढ़कर एक बढ़िया फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं क्योंकि इसमें 50MP के रियर कैमरे के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप इसे भी iPhone 16 Pro Max की जगह एक अच्छा ऑप्शन बना सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.9-इंच Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. साथ ही इसमें 200MP+50MP+10MP+50MP के चार रियर कैमरे के साथ 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी शामिल है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OnePlus 13 एक 6.82 इंच के LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसे भी iPhone 16 Pro Max की जगह पर आप अपने लिए चुन सकते हैं.
यह स्मार्टफोन 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. हैंडसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है. साथ ही इसमें एक अच्छी फोटो क्वालिटी के लिए 50MP+200MP+50MP+50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पसंद आ गया कोई सामान? बस ऑन कर दें कैमरा, हो जाएगी शॉपिंग, Amazon का दमदार Lens Live AI फीचर लॉन्च