26 July को शुरू हो रही है Amazon Prime Day Sale 2021, कैसे आप उठा सकते हैं बेस्ट डील्स का लाभ

26 July को शुरू हो रही है Amazon Prime Day Sale 2021, कैसे आप उठा सकते हैं बेस्ट डील्स का लाभ
HIGHLIGHTS

अमेज़न ने बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है।

हालाँकि हमने आपके लिए एक गाइड तैयार की है, जिसके माध्यम से आपको अमेज़न की साल की सबसे बड़ी प्राइम-एक्सक्लूसिव सेल में नेविगेट करने में मदद मिल सके

प्राइम डे सेल में नियमित छूट और सीमित अवधि की लाइटनिंग डील दोनों शामिल हैं। आइये अब जानते है कि Amazon Prime Day Sale 2021 के इन सवालों के जवाब तलाशने का प्रयास करते हैं जो सबसे इम्पोर्टेन्ट है

अमेज़न ने 26 जुलाई, 2021 से 27 जुलाई, 2021 तक अपनी प्राइम डे सेल की घोषणा की है। यह सेल विशेष रूप से प्राइम सदस्यों के लिए है, सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टीवी, अमेज़न डिवाइस, घरेलू एप्लायंसेज सहित सभी केटेगरी में शानदार प्राइम डे डील मिलने वाली हैं। इतना ही नहीं आपको फैशन और ब्यूटी, के अलावा होम एंड किचन, फर्नीचर आदि पर बेस्ट डील्स और ऑफर्स मिलने वाले हैं।

अमेज़न ने बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। हालाँकि हमने आपके लिए एक गाइड तैयार की है, जिसके माध्यम से आप अमेज़न की साल की सबसे बड़ी प्राइम-एक्सक्लूसिव सेल में नेविगेट करने में मदद मिल सके। प्राइम डे सेल में नियमित छूट और सीमित अवधि की लाइटनिंग डील दोनों शामिल हैं। आइये अब जानते है कि Amazon Prime Day Sale 2021 के इन सवालों के जवाब तलाशने का प्रयास करते हैं जो सबसे इम्पोर्टेन्ट है। जानते है कि आखिर आपको कैसे बेस्ट डील मिल सकती हैं। आप कैसे बेस्ट डील्स को समय रहते पा सकते हैं? क्या डील इस सेल में आपको मिलेंगे आदि-आदि सवालों के जवाब हमने यहाँ देने का प्रयास किया है। आइये शुरू करते हैं और जानते हैं डिटेल्स में…!

Amazon Prime Day Sale 2021 कैसे मिलेंगी बेस्ट डील्स 

Amazon की Prime Day 2021 सेल में बड़ी संख्या में डील्स और बंडल ऑफर्स आएंगे, जो एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होंगे। पिछले साल की तरह, हम आपको प्राइम डे सेल इवेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ डील्स और तलाशने के लिए एक लिस्ट तैयार करके आपके काम को आसान बना रहे हैं। हमने इस साल की प्राइम डे सेल के दौरान आपके लिए बेस्ट डील को अपएन नाम करने को लेकर कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स तैयार किये हैं, जिनके माध्यम से हम भी खरीदारी करते हैं, आज हम इन्हें टिप्स और ट्रिक्स को यहाँ बताने जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021: OnePlus के फोंस पर मिलेगा 4000 रुपये और Xiaomi के फोंस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट

सेल से पहले ही प्रोडक्ट्स को कार्ट में डालकर रखें

जबकि प्राइम डे सेल सोमवार से शुरू हो रही है, अमेज़न ने आगामी कुछ डील्स और ऑफ़र को बता दिया है। इनके बारे में हम भी आपको निरंतर बता रहे हैं. अमेज़ॅन ने अभी तक डील्स के प्राइस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन सेल के दौरान आपको रियायती कीमत पर आपको क्या मिलने वाला है, इसकी ज्यादा समझ आपको बड़ी आसानी से इस समय मिल जाने वाली है। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021: यहाँ देखें मोबाइल फोंस, लैपटॉप और स्मार्ट डिवाइसेज पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी लिस्ट

सेल में जल्दी एंट्री करें

जैसा कि हमने पहले उल्लेख किया है, सबसे अच्छे डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स या ऐसे डील्स जिनके साथ सबसे बेस्ट डील मिलती है, वह जल्दी ही आउट ओत स्टॉक हो जाते हैं। यदि आप बेस्ट संभव डील को हथियाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप जल्दी ही सेल में एंट्री करें क्योंकि प्राइम डे 2021 की सेल अब बस लाइव ही समझें। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021: स्मार्ट डिवाइसेज पर मिलने वाले हैं सबसे शानदार ऑफर, आधे होंगे दाम, देखें बेस्ट डील्स

खरीदने से पहले कीमत की तुलना जरुरी 

आप अन्य प्लेटफार्मों पर जाकर भी कीमत की तुलना करने की कोशिश कर सकते हैं, आजकल प्राइस की तुलना करना बेहद ही आसान हो गया है, आपको गूगल पर आसानी से सब मिल जाने वाला है। हालाँकि कुछ कीमत तुलना करने वाली साइटें आपको चुनिंदा प्रोडक्ट्स के ऐतिहासिक मूल्य निर्धारण के बारे में भी बताएंगी जो यह निर्धारित करने में आपकी सहायता कर सकती हैं कि आपको क्या बेस्ट डील मिल सकती है। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021 में इन 5G स्मार्टफोंस पर मिलने वाला है 10000 रुपये तक डिस्काउंट, देखें सभी डील्स और ऑफर्स

सभी बंडल ऑफर्स को ध्यान में रखें

बेसिक डिस्काउंट के अलावा, Amazon Prime Day 2021 सेल में कई बंडल ऑफर्स भी मिलेंगे। इनमें चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर, भुगतान ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई भुगतान विकल्प शामिल हैं। कुछ प्रोडक्ट्स में विशिष्ट प्रोडक्ट पेज पर कूपन शामिल होते हैं, जिससे आप चेकआउट पर इंस्टेंट 5 या 10 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021: इन स्मार्टफोंस पर मिलेगा बेस्ट ऑफर, देखें डील

अभी खरीद लें अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन 

अब अगर आप प्राइम डे सेल में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपके पास अमेज़न प्राइम का एक्सेस होना जरुरी है, अगर ऐसा नहीं है तो इस सेल में आप भाग नहीं ले सकते हैं। डील्स  तक पहुंच प्राप्त करने के लिए, आप प्रति वर्ष लगभग 999 रुपये या तीन महीने के लिए 329 रुपये का भुगतान करके प्राइम सदस्यता खरीद सकते हैं। प्राइम मेंबर्स को फ्री, फास्ट डिलीवरी, अनलिमिटेड वीडियो, एड-फ्री म्यूजिक, एक्सक्लूसिव डील्स, पॉपुलर मोबाइल गेम्स पर फ्री इन-गेम कंटेंट आदि जैसे फायदे मिलते हैं। 18 से 24 वर्ष की आयु के ग्राहक भी प्राइम मेंबरशिप पर यूथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और प्लान्स के दो विकल्पों के माध्यम से 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक प्राइम के लिए साइन अप करके और अपनी उम्र की पुष्टि करके तुरंत 50 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त करने के लिए इस ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: Amazfit की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच पर शानदार डिस्काउंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0