आधार कार्ड यूज़र्स के लिए बुरी खबर, अपडेट कराने के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए कितना होगा नया शुल्क
आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है. बैंक खाता खोलने से लेकर नई नौकरी जॉइन करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अक्सर देखा जाता है कि आधार कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती हैं जिन्हें सुधारने के लिए सरकार अपडेट की सुविधा देती है. लेकिन बड़ी खबर यह है कि अब आधार कार्ड अपडेट कराने का खर्च पहले की तुलना में बढ़ गया है. UIDAI ने आधार अपडेट से जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनके तहत अब लोगों को पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा.
Surveyनए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं. पहले आधार में किसी तरह की जानकारी अपडेट कराने पर केवल 50 रुपये का शुल्क देना होता था, लेकिन अब यह बढ़ा दिया गया है. इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट कराना चाहते हैं, तो नए नियम और शुल्क की जानकारी होना आपके लिए बेहद ज़रूरी है.
अब लगेंगे ज्यादा पैसे
UIDAI द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार, नाम और पते में बदलाव कराने के लिए अब पहले से ज्यादा रकम चुकानी होगी. पहले यह काम केवल 50 रुपये में हो जाता था, लेकिन अब 1 अक्टूबर 2025 से नाम और पता अपडेट करने के लिए 75 रुपये देने होंगे.
इसी तरह बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस अपडेट कराने के लिए भी शुल्क बढ़ा दिया गया है. पहले इस सेवा के लिए 100 रुपये देने पड़ते थे, जबकि अब इसके लिए 125 रुपये चुकाने होंगे. बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट पर भी यही शुल्क लागू होगा. हालांकि राहत की बात यह है कि नया आधार कार्ड बनवाने पर अब भी कोई फीस नहीं लगेगी और यह पहले की तरह बिल्कुल मुफ्त रहेगा.
घर बैठे आधार अपडेट में कोई बदलाव नहीं
लगभग पांच साल बाद UIDAI ने शुल्क में यह बढ़ोतरी की है. हालांकि अगर आप अपने घर पर मशीन मंगवाकर आधार डिटेल्स अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. घर बैठे आधार अपडेट की सुविधा का शुल्क अभी भी 700 रुपये ही रहेगा.
यह भी पढ़ें: Motorola ला रहा सबसे धांसू फीचर्स वाला अल्ट्रा-थिन फोन, कर देगा iPhone Air की छुट्टी? सामने आईं कई डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile