PF अकाउंट से जुड़ी ये छोटी सी गलती पड़ सकती है महंगी, आज ही घर बैठे कर लें ये काम, बच जाएगी मेहनत की कमाई
अगर आप एक कर्मचारी हैं और अपनी सैलरी को EPFO में सेव कर रहे हैं, तो UAN से जुड़ी आपके लिए एक बड़ी चेतावनी है। कई बार ऐसा होता है कि आप अपने प्रोफाइल अकाउंट को गलत सदस्य से लिंक कर लेते हैं जिससे आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, ऐसी और भी कई गलतियां हैं जो अगर आप करते हैं, तो आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर ये गलतियां आपसे अनजाने में हो जाती हैं, तो अब EPFO आपके लिए एक आसान और डिजिटल तरीका लेकर आया है, जिससे आप घर बैठे, बिना किसी झंझट के अपने PF खाते में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।
SurveyUAN क्या है
UAN एक 12 अंकों का नंबर होता है जो EPFO हर कर्मचारी को देता है। यह नंबर आपकी प्रोफाइल इंफॉर्मेशन से कनेक्ट हो जाता है। आपको बता दें कि अगर आप बार-बार अपनी नौकरी बदलते हैं, तो EPFO की तरफ से आपको अलग-अलग मेंबर आईडी मिलती है। लेकिन एक बात ध्यान रखने वाली है कि आपकी सारी मेंबरशिप आईडी को UAN में एड कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने लॉन्च किया सेगमेंट का सबसे पतला फोन, कीमत देख ली तो खरीदने दौड़ पड़ेंगे, फीचर और स्पेक्स भी हैं कमाल
कौन सी गलती पड़ सकती है सबसे भारी
अगर आप भी EPFO में सेविंग कर रहे हैं तो UAN से जुड़ी एक गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है। अगर आपने समय रहते इसे नहीं सुधारा तो अपनी कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है। दरअसल, अक्सर लोग अपनी नौकरियां बदलते रहते हैं और उन्हें हर नई नौकरी में कंपनी नया UAN देती है या फिर गलती से किसी पुराने कर्मचारी का एक्टिव UAN दे देती है, जिससे आपका अकाउंट उस पर बन नहीं पाता और आपको विड्रॉल करने में भी परेशानी आती है जिससे आपका काफी नुकसान हो सकता है। इसके समाधान के लिए आपको EPFO जाना पड़ता है और वहां कुछ डॉक्युमेंट भरने पड़ते हैं। इस सबसे आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है।
गलत आईडी लॉगिन करने पर समस्या
अगर आपकी नई UAN आईडी बनती है और गलती से कंपनी आपको किसी की पुरानी या गलत आईडी दे देती है, तो पहला तो आपका अकाउंट विजिबल नहीं होगा। दूसरा, इससे आपको विड्रॉल या पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी होगी। इतना ही नहीं, आगे चलकर आपको अपना पैसा क्लेम करने में दिक्कत आ सकती है। हालांकि अब इससे छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि अब आप ऑनलाइन ही अपनी समस्या हल कर सकते हैं।
ऑनलाइन करें हर समस्या हल
अब आपका यह समय भी बच सकता है क्योंकि EPFO आपके लिए ऑनलाइन एक ऐसी सुविधा लेकर आया है जहां से आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं। करना यह होगा कि अब आपको उस पुराने नंबर को डीलिंक करना होगा जिसे आप खुद ही ऑनलाइन कर सकते हैं, जिससे अब आपको भागदौड़ से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए पहले आपको UAN पोर्टल पर जाकर अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UAN लॉगिन करें जहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा डीलिंक का, जिसे क्लिक करने के बाद आपको उस पुरानी गलत आईडी को डालना होगा। इसके बाद EPFO आपकी एप्लिकेशन देखकर पुरानी गलत आईडी को हटा देगा। इससे आप आसानी से इस गलती को सुधार सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Croma पर चुटकियों में हो जाएगी iPhone 17 की प्री-बुकिंग: कीमत, उपलब्धता और पूरी जानकारी
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile