भारत में 1 दिसंबर को रिटेल यूज़ के लिए पहला डिजिटल रुपी (Digital Rupee) पायलट पाँच बैंकों के साथ लॉन्च किया गया था जिनमें SBI, HDFC बैंक, और ICICI बैंक भी शामिल हैं। ये बैंक लेन-देन के लिए डिजिटल वालेट्स के माध्यम से वर्चुअल करेंसी उपलब्ध कराते हैं।
1 नवंबर, 2022 को केंद्रीय बैंक ने होलसेल बाज़ार के लिए डिजिटल रुपी (Digital Rupee) पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था।
Reserve Bank of India द्वारा दी गई एक स्टेटमेंट के अनुसार डिजिटल रुपी (Digital Rupee) को अभी इस्तेमाल की जा रही लीगल मनी की डिजिटल कॉपी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और इसे भी ठीक उसी तरह मान्यता दी जाएगी जैसे कि क्रिप्टो करेंसी और लीगल मनी को दी जाती है।
e-रुपी (Digital Rupee) एक डिजिटल टोकन है जो पैसों की तरह उपयोग किया जाता है। e-रुपी (Digital Rupee) को भी ठीक वही मान्यता दी जाएगी जो अभी उपयोग हो रहे कॉइंस और पेपर मनी को दी जाती है। इस नई शुरुआत में हिस्सा लेने वाले बैंकों के द्वारा ग्राहकों के फोन और अन्य डिवाइसेज़ में एक डिजिटल वॉलेट दिया जाएगा, यूजर्स डिजिटल करेंसी के साथ लेन-देन करने में सक्षम होंगे।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।