HIGHLIGHTSसचिन तेंदुलकर के अलावा भी कई बड़े सितारों ने भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान का आज जन्मदिन है. आज वो अपना 52वां जन्मदिन मन रहे हैं. वैसे तो करोड़ों लोग शाहरुख़ ख़ान के फैन हैं. लेकिन आम ही नहीं बल्कि कुछ खास बड़े सितारे भी इस अभिनेता के फैन हैं. हालाँकि ये लोग न सिर्फ शाहरुख़ ख़ान की एक्टिंग के फैन हैं, बल्कि वह इनके नेचर के भी फैन हैं.
Not just a beloved actor, but a good natured person with a big heart. Happy birthday, @iamsrk! pic.twitter.com/V3upWcgrPW
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 2, 2017
दरअसल महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सचिन ने ट्विटर पर लिखा है कि वह न केवल अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की एक्टिंग के फैन हैं बल्कि उन्हें उनका नेचर भी बहुत पसंद है.
सचिन तेंदुलकर के अलावा भी कई बड़े सितारों ने भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है.
Happy birthday to the most amazing person, the king khan the super star & my big brother @iamsrk .May God give you all of life's happiness
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार