हर हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं, लेकिन इस समय एक फिल्म अपनी दमदार स्टोरीलाइन की वजह से लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है. ओटीटी पर आते ही इसने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. यहां हम जिसकी बात कर रहे हैं वह एक साउथ थ्रिलर फिल्म है जिसका नाम ‘मारगन’ है.
‘मारगन’ एक तमिल सुपरनैचुरल क्राइम-थ्रिलर है, जिसमें विजय एंटनी, अजय दिशन, दीपशिखा और अर्चना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. इसकी कहानी की शुरुआत एक लड़की की रहस्यमयी हत्या से होती है.
पहले ही सीन में ऐसा ट्विस्ट है कि दर्शक हैरान रह जाते हैं और फिर क्लाइमैक्स तक फिल्म से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. फिल्म के शुरुआती हिस्से में दिखाया जाता है कि एक लड़की की अजीब हालात में हत्या होती है और उसकी बॉडी पूरी तरह काली पड़ जाती है. इसके बाद पुलिस इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लग जाती है, लेकिन किलर कोई सुराग नहीं छोड़ता, जिससे केस और ज्यादा पेचीदा हो जाता है.
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रहस्य और भी गहरा होता जाता है और सस्पेंस ऐसा है कि आखिर तक कातिल का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है. क्लाइमैक्स में होने वाला खुलासा दर्शकों को चौंका देता है. पूरी फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है.
फिल्म में विजय एंटनी ने लीड रोल निभाया है और बाकी कलाकारों का प्रदर्शन भी सराहनीय है. इस वक्त यह मूवी जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है और हिंदी भाषा में भी देखी जा सकती है. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इसकी खूब सराहना की है.
खास बात यह है कि ‘मारगन’ ने देश की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है और फिलहाल तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. आईएमडीबी पर इसे 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली है.
इस फिल्म का निर्देशन और लेखन लियो जॉन पॉल ने किया है. अगर आप क्राइम-थ्रिलर जॉनर के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: टॉप 10 में ट्रेंड कर रही साउथ थ्रिलर, सस्पेंस बेहिसाब, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें, IMDb रेटिंग इतनी