HIGHLIGHTSभारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुक्रवार को सिडनी में तीन एक ODI मैचों के पहले दिन से शुरू हुआ- आपको बता देते है कि दूसरा ODI भी इसी शहर यानी Sydney में ही होने वाला है
इसके अलावा तीन 20-20 के साथ ही चार टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के अलग अलग शहरों में होने वाले हैं
आइये अब आपको बता देते है कि आखिर किस प्रकार से यह पूरा प्रोग्राम होने वाला है, और कैसे आप इन मैचों अपने घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं, आइये अब आपको इसी से जुड़ी सभी जानकारी मुहैया करवा देते हैं
Qubo Smart Security WiFi Camer with Face Mask Detection
India's most versatile weatherproof outdoor camera that protects your outdoors 24x7 and provides crystal-clear video streaming day and night through the qubo mobile app.
Click here to know more
Advertisementsभारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुक्रवार को सिडनी में तीन एक ODI मैचों के पहले दिन से शुरू हुआ- आपको बता देते है कि दूसरा ODI भी इसी शहर यानी Sydney में ही होने वाला है, इसके अलावा तीन 20-20 के साथ ही चार टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के अलग अलग शहरों में होने वाले हैं। अधिकांश दौरे स्टैंडअलोन नहीं हैं, हालांकि ऐसा लग सकता है। यह वनडे मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है, जो परिभाषित करता है कि भारत में 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए कौन योग्य है। इसके अलवा यहाँ होने वाले चार टेस्ट भी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं, जिसमें भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। आइये अब आपको बता देते है कि आखिर किस प्रकार से यह पूरा प्रोग्राम होने वाला है, और कैसे आप इन मैचों अपने घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं, आइये अब आपको इसी से जुड़ी सभी जानकारी मुहैया करवा देते हैं।
अब आती है टेस्ट मैचों की बात तो आपको बता देते है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच भी होने वाले हैं। आइये जानते हैं कि आखिर यह कब कब होने वाले हैं और आप इन्हें अपने घर बैठे कैसे देख सकते हैं।
अगर आप इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इन सभी मैचों को जो लगभग 2 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले हैं, ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से इन सभी मैच को अपने घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।
SonyLIV भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आधिकारिक ऑनलाइन पार्टनर है, जिसे देखते हुए Sony Pictures Networks India ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है, जिससे यह सभी क्रिकेट मैचों के लिए एक जरुरी प्लेटफार्म बन गया है। तो अगर आप इन मैचों का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको SonyLIV के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होने वाली है। आपको बता देते हैं कि एक महीने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन आपको Rs 299 की कीमत में मिलने वाला है, हालाँकि अगर आप इसे 6 महीने के लिए लेना चाहते है तो यह आपको Rs 699 की कीमत में मिलने वाला है, और अगर आप इसे एक साल के लिए लेना चाहते हैं तो यह आपको Rs 999 में एक साल के लिए मिलेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सोनी के चैनलों के नेटवर्क पर भी उपलब्ध है। JioTV पर सोनी सिक्स के तीन संस्करण उपलब्ध हैं: सोनी सिक्स एचडी इंग्लिश, सोनी सिक्स एचडी तमिल और सोनी सिक्स एचडी तेलुगु। हिंदी भाषा की कमेन्ट्री सोनी टेन 3 एचडी पर उपलब्ध है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सोनी टेन 1 एचडी पर अंग्रेजी में भी उपलब्ध है।
Airtel XStream की अगर बात करें तो आपको बता देते है कि मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर - आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया केवल अंग्रेजी और हिंदी में देख सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि केवल उपलब्ध चैनल सोनी सिक्स एचडी (अंग्रेजी), सोनी टेन 1 एचडी (अंग्रेजी), और सोनी टेन 3 एचडी (हिंदी) हैं।
Vodafone Idea यानी Vi के पास यानी एप्प पर किसी भी सोनी के स्पोर्ट्स लाइव चैनल का एक्सेस नहीं है, लेकिन इसके बाद भी एप्प के माध्यम से आपको सोनीलिव प्रीमियम का एक महीने का एक्सेस मिल रहा है, हालांकि यह India Vs Australia के पूरे दौरे यानी सभी क्रिकेट मैचों के लिए पर्याप्त नहीं है। हालाँकि आप कुछ कुछ मैच अपनी सहूलियत के अनुसार जरुर देख सकते हैं।
आपको बता देते है कि कुछ एक चुनिन्दा JioFiber Broadband Plans के साथ आपको SonyLIV का एक्सेस JioTV+ App के माध्यम से मिल रहा है, जिसके द्वारा आप इन मैचों को देख सकते हैं।
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार