आईआईटी-दिल्ली द्वारा स्थापित एक स्टार्टअप ट्रूव (Trouve) मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक हाइपर-स्पोर्ट्स सुपरबाइक के लॉन्च की झलक प्रदान की है। बेहद खूबसूरत यह सुपरबाइक केवल 3 सेकंड में 0 से 100 कि.मी./घंटे की त्वरण क्षमता के साथ 200 कि.मी./घंटा की उच्चतम गति पर चलने का दावा करती है।
ट्रूव (Trouve) मोटर विश्व के पहले पूरी तरह से विकसित प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक निर्माताओं में से एक है और इसने बताया है कि यह सुपरबाइक एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगी, जिसमें 40 केडब्ल्यू बिजली उत्पन्न करने वाली एक लिक्विड-कूल्ड एसी इंडक्शन मोटर होगी। एआई से सक्षम एक सिस्टम से पावर्ड इस सुपरबाइक में नये जमाने के फीचर्स होंगे, जैसे लेज़र लाइटिंग पैकेज, एलईडी एडवांस्ड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 360 कैमरा, टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, कनेक्टेड फीचर्स, जीपीएस नैविगेशन, रियल-टाइम व्हीकल डायग्नोस्टिक, ड्यूअल-चैनल एबीएस वाले ब्रेम्बो ब्रेक्स, एडजस्टेबल सस्पेंशन, और कई अन्य पेटेंटेड टेक्नोलॉजीज, जो विश्व के टू-व्हीलर सेगमेंट में पहली बार दिखेंगी। अन्य फीचर्स के बारे में जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च
ट्रूव (Trouve) साल 2022 की दूसरी छमाही की शुरूआत में अपनी पहली बाइक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी और प्री बुकिंग चालू करेगी। ट्रूव (Trouve) की उत्पाद श्रृंखला में से खरीदने की रूचि अब कंपनी की वेबसाइट www.trouvemotor.com पर प्रस्तुत की जा सकती है।
Welcome to the future of electric vehicles#BeaTrouvian pic.twitter.com/38XfDc3eq4
— Trouve Motor (@TrouveMotor) March 24, 2022
ट्रूव (Trouve) मोटर के संस्थापक अरुण सन्नी ने कहा, “हम अपनी नई सुपरबाइक के लॉन्च की झलक देते हुए बहुत उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि हमारे उत्पाद इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य बनने के हमारे उद्देश्य को पूरा करेंगे और उपभोक्ताओं द्वारा बाइक चलाने के तरीके को बदलेंगे और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हमेशा के लिये क्रांति करेंगे। इसमें परिवहन के लिये नये जमाने की बेजोड़ खूबियां हैं, जो न केवल बाइक चलाना ज्यादा आरामदायक बनाएंगे, बल्कि ऐसी तकनीक से युक्त और डिजिटल को आगे रखने वाले होंगे, जैसा पहले कभी नहीं हुआ है।”
यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में
केवल पंद्रह दिन पहले ट्रूव (Trouve) मोटर ने फास्टरकैपिटल के सीड फंडिंग राउंड में लगभग 3 मिलियन डॉलर जुटाने के लिये उसके राइज कैपिटल प्रोग्राम में भागीदारी की थी। फास्टरकैपिटल दुबई में स्थित शीर्ष उपक्रम पूंजी कंपनियों में से एक है, जो इस प्रोग्राम के जरिये ट्रूव (Trouve) मोटर को एंजेल निवेशकों के अपने व्यापक नेटवर्क से जोड़ेगी, जिसके लिये हार्दिक परिचय और पारस्परिक जुड़ाव होंगे, ताकि यथासंभव उच्चतम रिस्पॉन्स रेट्स मिल सकें।
अनूठे उत्पादों के अपने पोर्टफोलियो के साथ ट्रूव (Trouve) मोटर दुनिया द्वारा इलेक्ट्रिक परिवहन को अपनाये जाने को गति देना चाहती है। ट्रूव (Trouve) मोटर के पाइपलाइन में पाँच और मॉडल हैं- क्लासिक, कैफे रेसर, नेकेड स्ट्रीट बाइक, एंड्यूरो और स्क्रैम्बलर। इन आगामी बाइक्स को आईआईटी दिल्ली में स्थित ट्रूव (Trouve) के शोध एवं विकास केन्द्र और बेंगलुरू में स्थित उसकी सुविधा में डिजाइन और विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में...
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।