जर्मनी की स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाई 'Flying car'

Ambuj Shukla द्वारा | पब्लिश किया गया 25 Apr 2017 12:29 IST
HIGHLIGHTS
  • एक बार चार्ज होने पर यह कार 300km की दूरी तय कर सकती है.

जर्मनी की स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाई 'Flying car'
जर्मनी की स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाई 'Flying car'

जर्मनी के एक स्टार्टअप ने लीलियम एविएशन ने हाल ही में अपनी पहली फ्लाइंग कार का सफल परीक्षण किया है. जर्मनी के स्टार्ट अप के मुताबिक यह दुनिया का पहला electric vertical take-off and landing jet है. 

इस प्रोजेक्ट पर करीब 40 इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने काम किया है.  लीलियम जेट स्टार्टअप के पास 36 प्रॉपलर्स मौजूद हैं. इनमें 10 मीटर लंबे विंग्स लगे हुए हैं. इसके अलावा 12 फ्लैप्स भी इन प्रॉपलर्स में लगे हुए हैं. 

यह फ्लाइंग कार पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक है. एक बार चार्ज होने पर यह 300km की दूरी तय कर सकती है. कंपनी का दावा है कि यह फ्लाइंग कार एक घंटे में लंदन से पेरिस पहुंच सकती है. 

कंपनी ने कहा हमारा लक्ष्य सभी के लिए एयर टैक्सी उपलब्ध कराना है. एक दिन इन फ्लाइंग कार का इस्तेमाल एयर टैक्सी के जैसे किया जाएगा. इसमें सफर करने के लिए ग्राहकों को लो कॉस्ट ट्रैवलिंग ऑप्शन होगा. 

सोर्स

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें