आख़िरकार Spotify को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसे अब 79वें देश के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके माध्यम से आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के अलावा फ्री शफल प्ले मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप किसी भी आर्टिस्ट, किसी भी एल्बम या प्लेलिस्ट को शफल मोड में चला सकते हैं।
अगर हम भारतीय यूजर्स की बात करें तो इसमें आपको मल्टी-भाषा यानी बहुभाषा म्यूजिक रिकमेन्डेशन्स जैसे हिंदी में, पंजाबी में, तमिल में, और तेलिगु आदि में मिल रहे हैं। साथ ही इसमें आपको डेली मिक्स, होम, रेडियो, और बहुत से सर्च रिजल्ट भी मिल रहा हैं।
इसके अलावा आपको स्टारिंग प्लेलिस्ट जो आपको बॉलीवुड के मोस्ट पोपुलर से मिल रही है, इसके अलावा इसम एआप्को टोलीवुड, कोलीवुड और पंजाबी एक्टर्स और सिटी प्लेलिस्ट भी मिल रही है, इसका मतलब है कि आपको किसी शहर से संबंधित गाने भी मिलने वाले हैं, जैसे अगर कुछ मुंबई में ट्रेंडिंग है तो वह आपको मिलने वाला है, साथ ही दिल्ली और बेंगलुरु के अलावा चेन्नई में अगर कुछ ट्रेडिंग है तो वह भी आपको इसमें ही मिलने वाला है।
अगर हम लॉन्च ऑफर की भारत में बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह आपको 1 महीने के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के तौर पर फ्री में दिया जा रहा है, इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको लगभग 50 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलने वाला है। साथ ही सालाना प्रीपेड प्लान में आपको 20 फीसदी का भी डिस्काउंट मिलने वाला है। आइये अब एक नजर इसके प्लान्स पर डालते हैं।
कुछ अन्य प्लान्स…
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!