Amazon India ने अपने Summer Sale का ऐलान कर दिया है और यह सेल 4 मई से 7 मई के बीच चलेगी। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बढ़िया डील्स पेश की जा रही हैं और इन प्रोडक्ट्स में अमेज़न के प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। हम आपको उन डील्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बढ़िया मुनाफे के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन डील्स के बारे में
Amazon Echo को आप इस सेल में 7,499 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा इसे खरीदने पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। Amazon Echo एक हैंड्स-फ्री स्मार्ट स्पीकर है जिसे आप अपनी वॉयस कमांड से कण्ट्रोल कर सकते हैं। यहां खरीदें
Echo Spot को वैसे तो 12,999 रूपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है लेकिन आज आप इसे 8,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Echo Spot को वॉयस से कण्ट्रोल कर सकते हैं और यह अलेक्सा के से कनेक्ट कर के उपयोग किया जा सकता है। यहां खरीदें
इस स्पीकर को आप अमेज़न समर सेल में 3,000 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस नए स्पीकर को इम्प्रूव्ड साउंड और डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। यहां खरीदें
यह प्रोडक्ट 1,709 रूपये के बजाए 715 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इसका वज़न 200 ग्राम है और पैकेज डायमेंशन 21.5 x 18 x 3.8 cm है। यहां खरीदें
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!