इस महीने की शुरुआत में, WhatsApp की ओर से यह ऐलान किया गया था कि यूजर्स के लिए इन-चैट पोल्स रोल आउट किए जा रहे हैं। हालांकि, पिछ्ले हफ्ते तक यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं था। पिछले हफ्ते पोल्स पूरी तरह से एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हो चुके थे, लेकिन WhatsApp Desktop/Web तक इनकी पहुँच नहीं हुई थी।
अब Desktop/Web प्लैटफॉर्म पर WhatsApp Polls पूरी तरह से रिलीज़ हो चुके हैं। एंड्रॉयड और iOS पोल्स की तरह यह आपको उत्तर के रूप में 12 ऑप्शंस बनाने का फीचर्स देता है।
कोई भी यूजर एक सिंगल ऑप्शन के लिए या पोल में दिए गए सभी ऑप्शंस के लिए वोट कर सकता है। पोल्स पर्सनल चैट्स में भी ठीक उसी तरह काम करते हैं जैसे कि ग्रुप्स में। आइए देखें कि आप WhatsApp Desktop/Web पर पोल्स का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं।
यदि आपके पास एक एंड्रॉयड डिवाइस है और आप अपने फोन पर पोल्स इस्तेमाल कर चुके हैं तो, आपके लिए यह काफी आसान हो सकता है। असल में आपको सिर्फ वही सारे स्टेप्स फॉलो करने हैं जो कि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में करते हैं।
आपके पोल बनाने और सबमिट करने के बाद, सभी यूजर्स अपना अपना वोट देने के लिए सक्षम होंगे। जैसा कि ऊपर बताया गया है, सभी के पास यह फीचर्स है कि वे एक सिंगल ऑप्शन या सभी ऑप्शंस पर वोट कर सकते हैं। पोल्स शेयर या फॉरवर्ड नहीं किए जा सकते, हालांकि, आप उन पर रिप्लाइ या रिऐक्ट कर सकते हैं।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।