फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने आइकॉन को नए कलर, नए डिज़ाइन और ज्यादा वाइब्रेंट के साथ पेश किया है. नये आइकॉन में एक सिंपल कैमरे को दर्शाया गया है जबकि इसके बैकग्राउंड को सतरंगी कलर दिया गया है. अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने अपने नए लुक के बारे में बताया कि लोगो हमारा ऐप और भी ज्यादा वाइब्रेंट और कलरफुल हो गया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने अन्य ऐप Layout, Boomerang and Hyperlapse को भी अपडेट किया है.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
आइकॉन के अलावा इंस्टाग्राम ने ऐप के अन्दर के डिजाइन में भी बड़े बदलाव किये हैं. नया ऐप फीचर अब सिंपल डिज़ाइन के साथ व्हाइट और ब्लैक कलर में दिखेगा. कम्पनी का कहना है कि इस री-डिज़ाइन का उद्देश्य तस्वीरों और वीडियो पर ज्यादा ध्यान देने के लिए बनाया गया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम ने ही सिर्फ अपने आइप में बदलाव नही किये है बल्कि हाल ही में यूट्यूब ने भी एंड्राइड और IOS यूजर्स के लिए अपने ऐप में बदलाव किया है. नए यूजर्स को ज्यादा वाइब्रेंट और कलरफुल दिखाने के उद्देश्य से इसके ऐप को अपडेट किया गया है.
इसे भी देखें : व्हाट्सऐप में शामिल हुए ये नए फीचर, अब व्हाट्स होगा और एडवांस
इसे भी देखें : लावा A72, A76 A89 स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश