WhatsApp एक कम्यूनिकेशन का टूल होने के साथ साथ शॉपिंग, पेमेंट्स और कंपनियों और सरकारों से बातचीत करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई सारी सरकारी वेबसाइट्स WhatsApp पर अपनी सुविधा देती हैं, जिससे आपको अपनी सभी नागरिक सेवाएँ मिल सकें, जैसे कि आपके आधार और PAN की चेकिंग करना। लेकिन क्या आप जानते हैं, आप अपना आधार कार्ड और PAN कार्ड WhatsApp पर भी डाउनलोड कर सकते हैं?
भारतीय सरकार के e-गवर्नेंस पोर्टल MyGov हेल्पडेस्क की ओर से WhatsApp पर एक चैटबॉट लॉन्च किया गया है ताकि यूजर्स को सभी सेवाएँ प्राप्त हो सकें जिनमें से एक है आधार कार्ड और PAN कार्ड डाउनलोड करना। चैटबॉट आपको आसानी से उपलब्ध होता है, और आधिकारिक वेबसाइट पर जाने से लेकर कार्ड्स डाउनलोड करने तक का पूरा प्रोसेस अच्छी तरह से समझता है।
आपको अपनी आधार और PAN डीटेल्स DigiLocker में सेव करके रखनी चाहिए, जो कि भारतीय नागरिकों का सरकारी डिजिटल वॉलेट है। यह करने के लिए अपने एंडरोइड या iOS डिवाइस में DigiLocker डाउनलोड करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसे लॉग इन करें। अब आधार और PAN डीटेल्स सर्च करें और उन्हे DigiLocker से लिंक करें ताकि उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकें।
इनके अतिरिक्त आप WhatsApp के माध्यम से अन्य डॉक्यूमेंट्स भी डाउनलोड किए जा सकते हैं जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वेहिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।