इस गर्मी भारी भरकम बिजली बिल को कहें गुडबाय, ये वाले AC फ्री में करा देंगे ठंड का एहसास
गर्मी अब लगातार बढ़ने पर है और ऐसे में हर कोई अपने घर में एयर कंडीशनर लगाना चाहता है। लेकिन अक्सर भारी बिजली बिल का सोचकर लोग पीछे हट जाते हैं, ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिससे AC की तरफ से आपका बिजली का बिल ज़ीरो हो जाएगा, यानि एक पैसा भी आपको AC के बिल के लिए नहीं देना होगा। जिस सॉल्यूशन के बारे में हम बात कर रहे हैं वह है सोलर एसी। Solar AC बिजली का बिल बचाने का एक बेहतरीन सॉल्यूशन है। आइए देखते हैं यह क्या है और कैसे काम करता है।
SurveySolar AC क्या है?
सोलर एयर कंडीशनर (AC) एक रेगुलर एसी यूनिट को पावर देने के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करता है। इसके लिए आमतौर पर छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगाया जाता है, जो रात और बारिश वाले दिनों के लिए बैटरियों में ज्यादा एनर्जी को स्टोर भी कर सकता है।
Solar AC कैसे काम करता है?
आसान शब्दों में कहें तो सोलर एसी, एयर कंडीशनिंग सिस्टम को पावर देने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं। सोलर पैनल सूरज से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। वो इस ऊर्जा को बिजली में बदल देते हैं, जो या तो सीधे एयर कंडीशनर में या एक बैटरी में जाती है जहां AC के लिए जरूरत पड़ने तक वह स्टोर रहती है।
यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर टॉप 5 कॉम्पैक्ट एयर कूलर, मिनटों में घर को बना देंगे शिमला
इस तरह, एक सोलर एसी आपके लिए बिजली बचाने और खुद को भीषण गर्मी से बचाने का एक बेजोड़ समाधान है। नीचे कुछ सोलर एसी के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन्हें आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं।
Godrej 1.5 Ton Solar PCU Split Inverter AC
यह एयर कंडीशनर 52 डिग्री सेल्सियस पर भी बहुत ही दमदार कूलिंग देता है। इसका नैनो-कोटेड एंटी-वायरल फ़िल्टर 99.9% वायरल कणों को शुद्ध करता है। यह R32 रेफ्रीजरेंट 3 स्टार, 1.5 टन एयर कंडीशनर एनवायरमेंट फ्रेंडली, पावरफुल और ड्यूरेबल है। इसमें 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी के साथ एडवांस्ड इनवर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी भी है।
Hybrid Solar 1.5 Ton Air Conditioner
यह हाईब्रिड सोलर एसी 100 कॉपर का है। इसमें इनबिल्ट स्टेबिलाइज़र है। यह सोलर PCU और इनवर्टर बैटरी के साथ कंपैटिबल है। इसमें ऑटो-रीस्टार्ट, टर्बो कूल और एनर्जी सेवर फ़ंक्शंस भी हैं।
SINFIN Solar PCU Compatible 1.5 Ton Hot & Cold Split AC
इस सोलर एसी का स्पेशल फीचर इसका डीह्यूमिडिफायर है। एनर्जी के लिए इसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी डिमांड को कम करता है और 80% तक बिजली बिल को बचाता है। यह कमरे के तापमान के आधार पर अपनी क्षमता को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर लेता है। इसमें 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी और 5 साल की यूनिट वॉरंटी मिलती है।
यह भी पढ़ें: ये लो जी गर्मियाँ शुरू और लग गया एसी का सबसे बड़ा मेला! सस्ते में घर बन जाएगा शिमला, आप भी लग जाओ लाइन में
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile