UIDAI soon rule with photo, QR code Aadhaar card offline verification
आधार कार्ड आज भारत में सबसे भरोसेमंद और ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पहचान पत्रों में से एक है. चाहे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना हो, बैंक से जुड़ी फॉर्मैलिटीज पूरी करनी हों या फिर रोज़मर्रा के काम, हर जगह आधार की ज़रूरत पड़ती है. आमतौर पर लोग UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से या फिर DigiLocker मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार डाउनलोड करते हैं. लेकिन अब एक नया और आसान तरीका भी उपलब्ध हो गया है. नागरिक अपने आधार कार्ड को सीधे WhatsApp के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त ऐप की ज़रूरत नहीं होगी. यह सुविधा MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए उपलब्ध कराई गई है, जो सुरक्षित और तेज़ प्रक्रिया के जरिए आपको दस्तावेज़ का एक्सेस दिलाता है.
सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, क्योंकि डाउनलोड प्रक्रिया में OTP वेरिफिकेशन होता है. इसके अलावा एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट भी ज़रूरी है, जिसमें आपका आधार और अन्य दस्तावेज़ सेव रहते हैं. अगर आपके पास DigiLocker अकाउंट नहीं है तो आप इसे आसानी से DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बना सकते हैं. साथ ही आपको MyGov Helpdesk का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर +91-9013151515 अपने फ़ोन में सेव करना होगा.
सबसे पहले अपने फ़ोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में +91-9013151515 नंबर को “MyGov Helpdesk” नाम से सेव करें. फिर WhatsApp खोलें और इस नंबर पर चैट शुरू करें। चैट विंडो में “Namaste” या “Hi” टाइप करें. इसके बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिनमें से “DigiLocker Services” को चुनना होगा.
अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपके पास DigiLocker अकाउंट है और आपके पास नहीं है, तो आपको पहले DigiLocker पर जाकर नया अकाउंट बनाना होगा. उसके बाद चैटबॉट आपसे आपका 12 अंकों का आधार नंबर मांगेगा. जैसे ही आप आधार नंबर दर्ज करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को चैट में डालकर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
वेरिफिकेशन सफल होते ही MyGov Helpdesk चैटबॉट आपके DigiLocker अकाउंट में सेव सभी दस्तावेज़ों की लिस्ट दिखा देगा. इस लिस्ट में से आधार कार्ड चुनने के लिए उसका सीरियल नंबर टाइप करें. कुछ ही पलों में आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में सीधे आपके व्हाट्सऐप चैट पर भेज दिया जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जिन्हें तत्काल आधार की कॉपी चाहिए होती है लेकिन वे पोर्टल या ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. व्हाट्सऐप पर सीधे आधार प्राप्त करना न केवल सुविधाजनक है बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित भी है क्योंकि यह UIDAI और DigiLocker के इंटीग्रेशन से चलता है.
यह भी पढ़ें: सबसे धांसू है बीएसएनएल का 72 दिन वाला प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ ये वाला बेनिफिट अनलिमिटेड!