PF Account से घर बैठे निकल जायेंगे पैसे, कैफे जाने का झंझट ख़त्म.. आपके बच्चे भी कर लेंगे ये काम, सीख लो पूरा प्रोसेस
भारत में ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों का PF (प्रोविडेंट फंड) खाता होता है, जो एक सुरक्षित बचत साधन के तौर पर काम करता है. इस खाते में एम्प्लॉई की सैलरी का 12% हिस्सा हर महीने जमा होता है और उतनी ही रकम नियोक्ता की ओर से भी जोड़ी जाती है। इस खाते में जमा रकम पर ब्याज भी मिलता है. अगर जिंदगी में कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो पीएफ अकाउंट एक बड़ा सहारा बन सकता है.
Surveyअक्सर लोगों को लगता है कि पीएफ से पैसा निकालना बहुत लंबी और जटिल प्रक्रिया है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज के डिजिटल दौर में यह प्रक्रिया बेहद सिंपल और तेज हो गई है. अब आप कुछ ही घंटों में पीएफ से पैसा निकालकर सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. आइए इसका तरीका जानते हैं.
PF क्लेम करने की प्रक्रिया
अगर आप पीएफ से पैसा निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए EPFO के ऑनलाइन पोर्टल पर क्लेम फॉर्म भरना होता है. सबसे पहले आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और अपने UAN (युनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद ‘Online Services’ सेक्शन में जाएं और वहां ‘Claim Form-31, 19, 10C & 10D’ विकल्प चुनें.
यह भी पढ़ें: Vivo Y400 भारत में 6000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ लॉन्च, देखें Vivo Y300 से कितना अलग है नया फोन
इसके बाद आपको अपना आधार और बैंक अकाउंट डिटेल्स वेरीफाई करनी होंगी. अगर आपका KYC पूरा है और आपका बैंक अकाउंट UAN से लिंक है, तो आपका क्लेम जल्दी प्रोसेस होता है. फॉर्म में क्लेम करने का कारण बताएं, जरूरी जानकारी भरें और OTP से वेरिफाई करके क्लेम सबमिट कर दें. ध्यान रखें कि फॉर्म भरते समय कोई भी जानकारी गलत न हो, वरना क्लेम रिजेक्ट हो सकता है.
तीन दिनों के अंदर पैसा खाते में
अगर आपने सभी डिटेल्स सही भरी है, दस्तावेज़ पूरे हैं और KYC पूरी तरह अपडेटेड है, तो आपका क्लेम बहुत तेजी से प्रोसेस किया जाएगा. आमतौर पर क्लेम फॉर्म सबमिट करने के बाद 72 घंटे यानी तीन वर्किंग डेज़ के अंदर पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. पहले इस प्रक्रिया में कई हफ्ते लग जाते थे, लेकिन अब डिजिटल सिस्टम की वजह से पीएफ क्लेम काफी कम समय में निपटाया जा रहा है.
इस तरह जरूरत पड़ने पर आप कभी भी अपना पीएफ क्लेम कर सकते हैं और बिना किसी समस्या के कुछ ही घंटों में पैसा प्राप्त कर सकते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile