गर्मियाँ बढ़ती जा रही हैं, हालांकि उत्तर भारत में बरसात के चलते इस समय मौसम ने नई करवट की है लेकिन ऐसा सुहाना मौसम ज्यादा दिन के लिए रहने वाला नहीं है। गर्मियाँ फिर से बढ़ेंगी और पारा 45 के आगे और बहुत आगे जाने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपका कूलर आपने पिछले साल लिया और इस साल यह ज्यादा अच्छी हवा न दे रहा हो। असल में, कूलर के पुराने हो जाने के कारण हवा समय के साथ धीमी पड़ने लगती है। ऐसे में क्या किया जाए कि आपके कूलर एक बार फिर से AC वाली ठंडी हवा फेंकना शुरू कर दे। आज हम आपको एक ऐसे बेहद ही सस्ते डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जो आपके पुराने एसी को नए जैसा फ़ील दे देने वाला है। इस डिवाइस को अगर अपने कूलर में लगा लेते हैं तो यह तेज हवा देने लगता है, ऐसे में आपको गर्मी से राहत मिल जाती है।
पंखों और कूलर के साथ एक बड़ी समस्या आती है कि यह समय के साथ धीमा पड़ने लगते हैं। इसी कारण इनकी हवा भी धीमी पड़ने लग जाती है। जैसे जैसे समय बढ़ता है वैसे वैसे हवा निरंतर धीमी ही होती रहती है। हालांकि, ऐसे में हमें लगता है कि पंखे या कूलर की मोटर पर कोई असर आया है लेकिन ऐसा नहीं होता है। असल में, की बार पंखे में उसका कंडेंसर कमजोर पद जाता है। अलावा अगर कूलर की बात की जाए तो इसमें भी इसे कंडेंसर कह सकते हैं लेकिन कूलर के लिए यह डिवाइस Capacitor के तौर पर आता है। इस डिवाइस को अगर आप कूलर में इस्तेमाल करते हैं तो आपको चमत्कारी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: iPhones से लेकर Samsung Galaxy Phones तक; प्रीमियम और बजट फोन्स भी मिल रहे सस्ते, देखें पूरी डिटेल्स
इस समस्या को दूर करने के लिए आप या तो अपने आप या फिर किसी इलेक्ट्रिशन की मदद से अपने कूलर के Capacitor को चेंज कर सकते हैं, यह डिवाइस आपको आसानी से ऑफलाइन बाजार में किसी भी छोटे से छोटे इलेक्ट्रिक शॉप पर मिल जाने वाली है। हालांकि, अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon और Flipkart के माध्यम से भी सकते हैं। यह डिवाइस आपको 90 रुपये की शुरुआती कीमत से 500 और 1000 रुपये के आसपास की कीमत में मिल जाता है। कीमत निश्चित तौर पर Capacitor की क्षमता पर निर्धारित होती है। ऐसे में आप इसे इसकी क्षमता देखकर भी खरीद सकते हैं।
हालांकि, आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि आपको केवल और केवल MFD यानि यानि Microfarad रेटिंग वाले Capacitor को ही खरीदना है। आपको ऑनलाइन बहुत से ऑप्शन मिल जाने वाले हैं। आप इनमें से चुन सकते हैं।
असल में, अगर आप अपने कूलर के धीमा हो जाने की समस्या से परेशान हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जैसे ही आप MFD Capacitor को अपने कूलर में चेंज करते हैं तो आप देखेंगे कि यह अपने आप ही बड़ी तेज चलना शुरू हो जाने वाला है, इसका मतलब है कि पंखे की स्पीड बढ़ जाने वाली है। कूलर का जो फैन अभी तक मर मर कर चल रहा था, वह अचानक ही तेजी से काम करना शुरू कर देता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके कूलर से आपको शिमला वाली ठंडी हवा मिलना शुरू हो जाए तो आपको अन्य डिवाइस का इस्तेमाल अपने कूलर में करना होगा। इसके लिए आप Aluminum Cooling Block का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके कूलर में भरे पानी को काफी ठंडा कर देता है। इसके बाद जब आपका कूलर ठंडा हो जाता है तो जाहीर तौर पर यह ठंडी हवा भी देना शुरू कर देता है। यह डिवाइस भी आपको 400 से 500 रुपये के आसपास की कीमत में आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में आसानी से मिल जाने वाला है। इसके साथ साथ आपको अपने कूलर में हनीकॉम्ब पैड्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करके भी आप अपने कूलर को शिमला वाली कूलिंग देने वालेय डिवाइस के तौर पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL देखने के लिए बेस्ट है ये जुगाड़, कम पैसे में ज्यादा बेनेफिट के साथ मिलते हैं ये वाला तोडू बेनेफिट