10 हजार के अंदर टॉप 5 कॉम्पैक्ट एयर कूलर, मिनटों में घर को बना देंगे शिमला

10 हजार के अंदर टॉप 5 कॉम्पैक्ट एयर कूलर, मिनटों में घर को बना देंगे शिमला

जैसा कि हम सभी जानते हैं, ग्लोबल वॉर्मिंग काफी बढ़ती जा रही है, ऐसे में छोटे कमरों के लिए एक ऊर्जा की बचत करने वाला और कॉम्पैक्ट एयर कूलर लेना एक प्राथमिकता बन गया है। एक अच्छा एयर कूलर दमदार एयर फ़्लो ऑफर करता है, कम पावर कंज़्यूम करता है और बिना आवाज किए शांति से चलता है, जिससे घर के अंदर एक अच्छा अनुभव मिलता है। क्या आप भी एक किफायती लेकिन एफ़िशिएन्ट कूलिंग सिस्टम की तलाश में हैं? तो नीचे 10000 रुपए के अंदर आने वाले कुछ बेस्ट एयर कूलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन्हें आप 2025 में छोटे कमरों के लिए खरीद सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Bajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler

जो लोग हाई-क्वालिटी एयर फ़्लो चाहते हैं उनके लिए Bajaj PX97 Torque एक किफायती और जगह बचाने वाला कूलर है। इसमें 36 लीटर का टैंक है यह और 30-फुट तक हवा फेंकता है, जो छोटे और मीडियम साइज़ के कमरों के लिए उचित है। इसका ड्यूरामरीन पंप इसे मजबूत बनाता है, और एंटी-बैक्टीरियल हेक्साकूल पैड्स हवा को ज्यादा साफ और ज्यादा स्वस्थ बनाते हैं।

Crompton Ozone 75L Desert Air Cooler

जो लोग इससे ज्यादा क्षमता वाला कूलर चाहते हैं, उनके लिए Crompton Ozone 75L Desert Air Cooler बेस्ट है। यह ऑटो-फिल टेक्नोलॉजी, 4-वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ आता है, और 4200 m3/hr एयर डिलीवर करता है, जिससे बड़े कमरों में भी अच्छी-खासी कूलिंग मिलती है। यह कूलर इनवर्टर-अनुकूल है, इसलिए बिजली जाने के बाद भी आपको कूलिंग लगातार बनाए रखने का बेहतरीन ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लेकर आ रहे नया मसाला, ‘आश्रम’ की बबीता बनीं दुल्हन?

Orient Electric Durachill 40L Portable Air Cooler

अगर आपको एक पतला, बिजली बचाने वाला कूलर चाहिए, तो Orient Electric Durachill 40L एक बढ़िया ऑप्शन था। अगर आपको एयरोफैन टेक्नोलॉजी के जरिए 17% ज्यादा एयर डिलीवरी के साथ ज्यादा फास्ट कूलिंग की जरूरत है, तो इसके थ्री-साइड, Densenest हनीकॉम्ब कूल पैड्स धूल और कीड़ों से बचने के लिए पूरी तरह से बंधने वाले लौवर के साथ बेहतर एफ़िशिएन्सी ऑफर करते हैं।

Livpure Koolbliss 65L Desert Air Cooler

Livpure Koolbliss 65L Desert Air Cooler छोटे और बड़े कमरों के लिए अच्छा है और आसान पोर्टेबिलिटी के साथ एन्हांस्ड परफॉर्मेंस कूलिंग ऑफर करता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स ताज़ी और साफ हवा देते हैं, और इन-बिल्ट आइस चैंबर ज्यादा से ज्यादा कूलिंग देता है।

Havai Mighty 12 Personal Air Cooler

जो लोग विशाल कूलिंग क्षमता वाले पर्सनल एयर कूलर की तलाश में हैं, उनके लिए Havai Mighty 12 एक परफेक्ट चॉइस है। 50 लीटर-वॉटर टैंक, 12-इंच फैन ब्लेड और 120W पावर के साथ यह कूलर पावर-एफ़िशिएन्ट और पॉकेट-फ्रेंडली दोनों है। यह 15 ft. एयर थ्रो के साथ 200 sq. ft. तक कवर करता है। छोटी जगहों के लिए यह कूलर उपयोगी है।

आपको कौन सा एयर कूलर चुनना चाहिए?

ये सभी एयर कूलर किफायती, एफ़िशिएन्सी और परफॉर्मेंस का बैलेंस ऑफर करते हैं। अगर आप एक बजट-फ्रेंडली लेकिन पावरफुल कूलर चाहते हैं, तो Bajaj PX97 Torque एक बढ़िया ऑप्शन है। बड़े कमरों के लिए Crompton Ozone 75L लंबी चलने वाली कूलिंग सुनिश्चित करता है। अगर आपकी प्रथमिकताएं पोर्टेबिलिटी और एनर्जी एफ़िशिएन्सी हैं, तो Orient Electric Durachill 40L बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती, यहां से खरीद लें सस्ते में

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo