Huami भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। इस वॉच को 100 Sports Modes के साथ आने वाली है, इसके अलावा आपको इसमें AMOLED Screen भी मिलने वाली है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह वॉच 10 दिनों तक चलने वाली है। हालांकि इसकी एक अन्य अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलने वाली है। हालांकि इसके अलावा भी इस वॉच में आपको काफी कुछ मिलने वाला है, आइए जानते है कि आखिर इस वॉच की कीमत क्या हो सकती है, इतना ही नहीं, इसके अन्य स्पेक्स आदि कैसे हैं।
Amazfit की ओर से Pop 2 के डिजाइन से भी पर्दा उठा दिया गया है। इसमें आपको एक रेकटंगुलर डायल मिलने वाला है, इतना ही नहीं, इसमें आपको राउंडेड कॉर्नर्स भी मिल रहे हैं। इसके केस को एल्युमिनियम से निर्मित किया गया है, इसके अलावा राइट हैन्ड साइड पर आपको एक स्टैनलेस स्टील का बटन भी मिल रहा है। एक इमेज को शेयर की गई है, उसमें इस वॉच के कलर्स को देखा जा सकता है, जो ब्लैक और क्रीम हैं।
इतना ही नहीं, इसमें आपको एक 1.78-इंच की HD AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसए आप Zepp Active App का इस्तेमाल करके आप इसमें 150 Watch Faces का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसी एप की मदद से आप वॉच सेटिंग को भी मोडिफ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा इसके द्वारा ही आप सभी हेल्थ और फिटनेस डेटा को एक साथ सींक कर सकते हैं।
इस वॉच के अन्य आकर्षण देखें जाएँ तो यह 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है, इतना ही नहीं, इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिल रहा है।
इतना ही नहीं, इस वॉच में आप Apple Siri और Google Assistant का भी इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि इसके अलावा यह आपकी सेहत पर 27 घंटे 7 दिन नजर रखता है। यह आपके हार्ट रेट की भी मोनिट्रिंग करता है, साथ ही आपके SpO2 की भी ट्रेकिंग करता है।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।
108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Poco X5 Pro 5G, देखें लॉन्च डेट
225 शहरों में शुरू हुआ Jio True 5G, अभी चेक करें अपना शहर
Gamers8, सऊदी अरब में जुलाई में होगा शुरू, $30M है Prize Pool
OPPO F21 Pro Offer: Flipkart पर इतने भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Oppo का यह फोन
OnePlus 11R के इस फीचर को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, क्या आपने देखा?