भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने 2022 की शुरुआत में न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया था, जिसके तहत कंपनी 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) मोबाइल प्लान (Plan) रिचार्ज (Recharge) पर पूरी तरह से फ्री दी जा रही थी। बीएसएनएल (BSNL) ने इस ऑफर को PV_2399 मोबाइल रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) यानी 2399 रुपये वाले प्लान (Plan) के साथ लॉन्च किया था। हालांकि इस प्लान के साथ मिलने वाली इस वैलिडिटी ऑफर को 15 जनवरी को बंद कर दिया गया है। इसे लेकर BSNL की ओर से एक ट्वीट भी किया गया था। रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-idea) ने रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत बढ़ाने के बाद मोबाइल यूजर्स को इसे बीएसएनएल (BSNL) का एक बड़ा तोहफा माना जा सकता था। लेकिन अब तो इस प्लान के साथ आपको ये ऑफर मिल ही नहीं रहा है, क्योंकि इसकी डेट निकल चुकी है। लेकिन आपका ऐसा सोचना बेकार है। असल में BSNL के सभी सर्कलों के लिए यह प्लान अभी भी लागू है लेकिन इसके साथ मिलने वाली वैलिडिटी को 90 दिन की जगह 75 दिन कर दिया गया है। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BSNL के टॉप प्रीपेड प्लान, 420GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और ये सब, Jio-Airtel-Vi की तो लग गई
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL की साइट पर इस प्लान को अभी भी देखा जा सकता है लेकिन इसपर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी अब 365 दिनों के स्थान पर आपको 440 दिन करके दी जा रही है, यानि ऐसा माना जा सकता है कि इस प्लान में आपको अभी तक जो एक्स्ट्रा 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी, जिसके बाद आपको यह प्लान 455 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा था। अब यह प्लान आपको 440 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है, यानि वैलिडिटी को मात्र 15 दिन घटा दिया गया है, अब ऐसा कंपनी ने किसी प्रोमोशनल ऑफर के तौर पर किया है या नहीं। इसके बारे में कोई जानकारी अभी मौजूद नहीं है। आप यहाँ इस प्लान को यहाँ देख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह सभी सर्कलों में प्लान माइग्रैशन श्रेणी में देखा जा सकता है। आप यहाँ इस प्लान की डिटेल्स को देख सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Jio का यूजर्स के लिए खूबसूरत पिटारा, देखें Amazon Prime, Netflix के अलावा इन बेनिफ़िट के साथ आने वाला प्लान
बीएसएनएल (BSNL) के न्यू ईयर ऑफर की बात करें तो कंपनी अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Plan) को अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) दे रही थी। 2399 रुपये वाला प्लान (Plan) एक साल यानि 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, लेकिन ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान (Plan) पर 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी (Validity) ऑफर की जा रही थी। बीएसएनएल (BSNL) के मोबाइल ग्राहक समान कीमत पर 365 दिन + 90 दिन यानि 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) का लाभ उठा सकते थे। हालांकि यह ऑफर मात्र 15 जनवरी तक वैलिड था, अब इस प्लान में आपको मात्र 440 दिन की ही वैलिडिटी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये के प्लान (Plan) की बात करें तो कंपनी ने यह रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। इस प्लान (Plan) के तहत ग्राहकों को रोजाना 3GB इंटरनेट (Internet) डेटा (Data) मिलेगा। इसका मतलब है कि बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स प्लान (Plan) में कुल 1095GB डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते था। लेकिन अब इस प्लान में आपको कुछ ज्यादा डेटा मिलेगा, क्योंकि प्लान में आपको 75 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी सभी सर्कलों में मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
बहुत सारे डेटा (Data) के अलावा, बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) की पेशकश कर रहा है। यह कॉलिंग (Calling) लोकल और एसटीडी नंबरों पर मुफ्त में की जा सकती है और किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल की जा सकती है। अन्य लाभों में OTT लाभों के अलावा एक निःशुल्क Eros Now सब्सक्रिप्शन शामिल है।
2022 के 4 बेस्ट पॉवर बैंक, जिनसे आपके गैजेट्स हमेंशा रहेंगे चार्ज
17 May 2022
Blaupunkt TV फ्लिपकार्ट टीवी ब्रांड डेज़ सेल में मिलेगी भारी छूट
17 May 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया देश का पहला 5G टेस्टबेड, देखें क्या है इसका काम
17 May 2022
केवल 4,499 रुपये में घर ले जाएँ JioPhone Next! फिर शायद ही Mukesh Ambani देंगे ऐसा ऑफर
17 May 2022
37,000 रूपये वाला AC मिल रहा है केवल 29,490 रूपये में, देखें ये हैं डील्स
17 May 2022