सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने 425 दिनों की लंबी अवधि का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL new broadband plan) लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक देश में कोई भी टेलीकॉम (telecom) कंपनी इतनी लंबी अवधि के प्लान (long term plan) ऑफर नहीं करती है।
Validity: 425 days
BSNL के इस प्लान की कीमत Rs 2399 है जो 425 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS, फ्री PRBT के साथ अनलिमिटेड गाने बदलने का विकल्प और फ्री EROS Now सब्स्क्रिप्शन शामिल है।
Validity: 365 days
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की कीमत Rs 1499 है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को कुल 24GB डाटा मिलता है। प्लान के तहत प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। बीएसएनएल रिचार्ज प्लान (BSNL recharge plan) में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) का फ्री लाभ भी मिल रहा है।
Validity: 365 days
यह रिचार्ज Rs 1999 की कीमत में आता है और इसकी वैधता 365 दिन है। प्लान में 600GB हाई-स्पीड डाटा (डाटा खत्म होने के बाद 80kbps) अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, फ्री PRBT के साथ अनलिमिटेड गाने बदलने का विकल्प और EROS नाउ का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
Validity: 240 days
BSNL के इस रिचार्ज प्लान की कीमत Rs 999 है और इसकी वैधता 240 दिन है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2 महीने के लिए फ्री PRBT ऑफर करेगा।
BSNL के तीन धाकड़ प्लान जो मिलते हैं 100 रुपये से कम कीमत में, बेनेफिट्स से भरें हैं लबालब
20 May 2022
4 दिन के लिए सबकुछ फ्री! Reliance Jio का धमाका ऑफर, ये यूजर्स अभी उठा लें लाभ
20 May 2022
Vivo X80 vs Vivo X80 Pro Comparison: देखें दोनों फोंस के बीच क्या है अंतर
20 May 2022
ये 7 एंड्रॉयड ऐप चुरा रहे हैं आपका फेसबुक पासवर्ड, अभी अपने फोन से करें डिलीट
20 May 2022
इस दिन से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगी Ola S1 Pro; देखें डेट
20 May 2022