Accelerate all you do
Get more done with limited-time deals on small business tech.
Reliance Jio ने जनवरी 2021 की शुरुआत में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का ऐलान किया था और कंपनी ने इस पर से IUC चार्ज खत्म कर दिया था। इसके बाद से ही कंपनी अपने प्लांस में बदलाव कर रही है और इनमें अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है। जियो ने अपने Rs 75 के प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किए हैं। आपको बता दें कि यह प्लान केवल जियो यूजर्स के लिए है और सबसे सस्ता 28 दिन वाला प्लान है जिसमें कॉलिंग और डाटा दोनों लाभ मिलते हैं।
Rs 75 का यह प्लान खासतौर से जियोफोन यूजर्स के लिए है। यह सस्ता प्लान पहले Rs 49 में आता था लेकिन बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर Rs 75 कर दी गई थी। प्लान की अवधि 28 दिन है और यह कुल 3GB डाटा और 50SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, रीचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है।
जियोफोन के लिए कंपनी Rs 125, Rs 155 और Rs 185 का ऑल-इन वन प्लान भी ऑफर करती है जिसमें डाटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। बात करें Rs 125 के रीचार्ज की तो यह 14GB डाटा, 300SMS और 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसी तरह Rs 155 की बात करें तो इस रीचार्ज में 28GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। बात करें Rs 185 की तो इस प्लान में 56GB डाटा और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे।
6000mAh की दमदार बैटरी वाले ये फोंस आपके बजट में होंगे बिलकुल फिट
27 Feb 2021
जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन, ये हो सकती है इसकी कीमत
27 Feb 2021
सैमसंग ने तगड़े स्पेक्स के साथ नया फोन उतारा बाज़ार में, कीमत से नहीं उठा है पर्दा
27 Feb 2021
Samsung Galaxy M31s मोबाइल फोन का प्राइस इंडिया में हुआ बेहद कम, जानें क्या है नया दाम
27 Feb 2021
Reliance Jio का सबसे धाकड़ ऑफर! ऐसे पाएं नया JioPhone और दो साल तक सबकुछ FREE, सबका बाप है ये ऑफर
27 Feb 2021