Work From Anywhere Deals
Get Digital Cash Card, Headset, Earbuds, WFH Kit, Speaker & more
Motorola ने पिछले साल मई में भारत में अपने फ्लैगशिप फोन Motorola Edge+ को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 10,000 तक कम कर दी है। Motorola Edge+ को भारत में Rs 74,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है और अब इसे Rs 64,999 में खरीदा जा सकता है। यह जानकारी गैजेट्स नाउ के ज़रिए सामने आई है। बता दें कि यह 108MP वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन था।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नई कीमतें देखी जा सकती हैं। फोन को स्मोकी संगरिया और थंडर ग्रे कलर में पेश किया गया था। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Motorola Edge+ में 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ (2520 × 1080 पिक्सल) वाली OLED डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है और इसे HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है। कर्व्ड स्क्रीन इनकमिंग कॉल की नोटिफिकेशन दिखाएगी और और साथ ही बैटरी चार्जिंग लेवल का भी यहीं पता चलेगा। इस तरह लोगों को केवल स्वाइप अप या स्वाइप डाउन कर के ही ऐप्स पर स्विच कर सकते हैं। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ लाया गया है।
फोन को स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित किया गया है और इसे 12GB रैम तथा 256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.8 है और दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेन्सर है तथा तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो OIS सपोर्ट के साथ आया है और 3x ऑप्टिकल ज़ूम आउटपुट देता है। इसके अलावा, एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेन्सर भी दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Price: |
|
Release Date: | 18 Apr 2020 |
Variant: | 256 GB/12 GB RAM |
Market Status: | Launched |
Apple Event 2021: 20 अप्रैल को होने वाले इस एप्पल इवेंट में नए आईपैड लॉन्च कर सकता है एप्पल
14 Apr 2021
14 Apr 2021
Redmi Note 10 Pro Vs Realme 7: आखिर किस स्मार्टफोन में कितना दम, जानें स्पेक्स और कीमत की तुलना में
14 Apr 2021
साल भर तक के रिचार्ज से छुट्टी दिलाएगा जियो का ये प्लान, जानें फुल डिटेल्स
14 Apr 2021
Jio को भी कड़ी टक्कर दे रहा है 50 रुपये से कम में आने वाला ये शानदार BSNL Plan, आप क्या कहते हैं
14 Apr 2021