Accelerate all you do
Get more done with limited-time deals on small business tech.
Sony ने अपनी Xperia सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को XA1 नाम दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 19,990 है. यह डिवाइस व्हाइट, ब्लैक और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. डील ऑफ़ द डे
इस स्मार्टफोन को MWC (2017) में पेश किया गया था. इसके साथ एक और स्मार्टफोन Xperia XZ Premium और भी XA1 Ultra लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन में टॉप और बॉटम में डायमंड कट फिनिशिंग मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में एल्युमिनियम साइड्स मौजूद हैं जिससे इस फोन को कॉम्पैक्ट लुक मिलता है. इस डिवाइस में 5.0 इंच HD 720x1280p डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है.
इस डिवाइस में मीडियाटेक Helio P20 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड N ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें f/2.0 अपर्चर, हाइब्रिड ऑटोफोकस, 5X क्लियर इेज जूम, LED फ्लैश मौजूद है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसके साथ 23mm वाइड एंगल लेंस मौजूद है.
इस डिवाइस में बैटरी 2300 mAh है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम 4G, A-GNSS (GPS + GLONASS),वाई फाई माइक्राकास्ट, ब्लूटूथ 4.2, NFC और USB Type-C पोर्ट मौजूद है.
OnePlus की नई सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा OnePlus 9R, नए लीक से मिली है खास जानकारी
26 Feb 2021
BSNL ने जियो को दी कड़ी टक्कर, मात्र Rs 47 में दे रहा है इतना कुछ...
26 Feb 2021
क्या भारतीय ऐप संदेश सच में है WhatsApp से बेहतर? आपके हर सवाल का जवाब है यहाँ
26 Feb 2021
BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर: 1 मार्च से मिलने लगेंगे दोगुना बेनेफिट्स
26 Feb 2021
26 Feb 2021