Make 2021 your best year with IBM Developer
Make 2021 the year where you truly shine, grow, build & Code. Get support and motivation from the IBM Developer community. #IBMDeveloper #CodePatterns
Oppo का एक नया स्मार्टफोन GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इस स्मार्टफोन को 'Oppo R6051' नाम दिया गया है. इस वेबसाइट पर इस डिवाइस के कई फीचर्स भी पेश किए गए हैं.
Oppo R6051 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920x1080p है. इसके अलावा इस डिवाइस में 2.2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. यह कैमरा फेस डिटेक्शन, HDR और फ्लैश से लैस है.
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में वाई फाई, ब्लूटूथ, GPS, एक्सलरोमीटर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है.
सस्ते में घर लाना चाह रहे हैं नया AC तो अमेज़न की ये डील्स ज़रूर आएंगी पसंद
22 Jan 2021
Google Pay के माध्यम से कैसे करें अपना मोबाइल रिचार्ज, जानें स्टेप बाय स्टेप सबकुछ
22 Jan 2021
तगड़े प्रोसेसर और सबसे बढ़िया कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo X60 Pro+, जानें किन फोंस से होगी सीधी टक्कर
22 Jan 2021
तगड़े स्पेक्स और सस्ते में आएगा Nokia का नया 5G फोन, इन फोंस से होगा मुकाबला
22 Jan 2021
Amazon Great Republic Day Sale: 55 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले 4K TV हुए बेहद सस्ते
22 Jan 2021